डोईवाला ;
तीन तलाक पर नही रुक रहा है बवाल, डोईवाला में भी 3 बच्चों के पिता पर मुकदमा होगा
सहाना पुत्री खुर्शीद ने थाने पर आकर तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2011 में उसका विवाह जाकिर पुत्र शरीफ निवासी राजीव नगर डोईवाला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था।
शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती रही, उसके 03 छोटे छोटे बच्चें है। 01 अगस्त को उसके पति ने उसके साथ झगड़ा किया और एक साथ तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया है।
इस पर थाना डोईवाला वाला में मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 की धारा 3/4 व 323 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
तीन तलाक पर नही रुक रहा है बवाल, डोईवाला में भी 3 बच्चों के पिता पर मुकदमा होगा
सहाना पुत्री खुर्शीद ने थाने पर आकर तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2011 में उसका विवाह जाकिर पुत्र शरीफ निवासी राजीव नगर डोईवाला के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था।
शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती रही, उसके 03 छोटे छोटे बच्चें है। 01 अगस्त को उसके पति ने उसके साथ झगड़ा किया और एक साथ तीन तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया है।
इस पर थाना डोईवाला वाला में मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 की धारा 3/4 व 323 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें