रायवाला:
छात्रों की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रवृत्ति कोप्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को माँ आनंदमयी मेमोरियल सीनियर स्कूल खदरिमाफी ,रायवाला, में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के कर कमलों द्वारा हुआ बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से प्रयोगशाला का लाभ उठाने कीअपील की।
छात्र-छात्राओं को अटल टिंकरिंग लैब के महत्वसे अवगत कराते हुए माँ आनंदमयी विद्यालय के निदेशक अर्पित पंजवानी ने बताया कि लैब का मुख्य उद्देश्य कक्षा छह से 12 तक के छात्रछात्राओं के अभिनव विचारों को साकार रूप देना है।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रश्नजीत सरकार व जूनियर विंग की हेड मिस्ट्रेस 'अमिता ओहरी ने अवगत कराया कि
यहां विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागृत करने व स्किल आधारित वैज्ञानीक सोच पैदा करने पर विशेष बल रहेगा।अनुभवी शिक्षकों द्वारा विज्ञान संबंधित रिसर्च में मार्गदर्शन व प्रोत्शाहन दिया जाएगा।
राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन में भी इस लैब से विद्यालय प्रबंधन व रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों से अपना योगदान देने का आह्वान किया।
ज्ञात रहे की भारत सरकार की महत्वूर्ण अटल टिंकरिंग योजना के तहत माँ आनंदमयी स्कूल पूरे देश की चुनिंदा चयनित 500 स्कूलों में से एक है। हर लैब को केन्द्र सरकार नीति आयोग के तहत 10 लाख रुपए का शुरुआती अनुदान व अगले पांच वर्ष तक सम राशि अतिरिक्त प्रदान की जाएगी।
ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण,सोच,रुझान पैदा की जा सके व साथ ही रिसर्च में जरूरी सहयोग प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लैब में विभिन प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल राज्यपाल को दिखाए जिन्हें तल्लीनता से अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने बखूबी सराहा ।इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी, ट्रस्टी दिव्या पंजवानी,उदित पंजवानी,राजीव भल्ला,सी एम हेमंत,प्रसहेंन्जीत चक्रवर्ती,अमिता ओहरी,माधवी भट्टाचार्य, नीरज कुमार,इंदर मोहन बड़थ्वाल आदि उपस्थित थे।
विद्यालय प्रिंसिपल प्रश्नजीत सरकार व जूनियर विंग की हेड मिस्ट्रेस 'अमिता ओहरी ने अवगत कराया कि
यहां विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागृत करने व स्किल आधारित वैज्ञानीक सोच पैदा करने पर विशेष बल रहेगा।अनुभवी शिक्षकों द्वारा विज्ञान संबंधित रिसर्च में मार्गदर्शन व प्रोत्शाहन दिया जाएगा।
राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन में भी इस लैब से विद्यालय प्रबंधन व रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों से अपना योगदान देने का आह्वान किया।
ज्ञात रहे की भारत सरकार की महत्वूर्ण अटल टिंकरिंग योजना के तहत माँ आनंदमयी स्कूल पूरे देश की चुनिंदा चयनित 500 स्कूलों में से एक है। हर लैब को केन्द्र सरकार नीति आयोग के तहत 10 लाख रुपए का शुरुआती अनुदान व अगले पांच वर्ष तक सम राशि अतिरिक्त प्रदान की जाएगी।
ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण,सोच,रुझान पैदा की जा सके व साथ ही रिसर्च में जरूरी सहयोग प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लैब में विभिन प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल राज्यपाल को दिखाए जिन्हें तल्लीनता से अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने बखूबी सराहा ।इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी, ट्रस्टी दिव्या पंजवानी,उदित पंजवानी,राजीव भल्ला,सी एम हेमंत,प्रसहेंन्जीत चक्रवर्ती,अमिता ओहरी,माधवी भट्टाचार्य, नीरज कुमार,इंदर मोहन बड़थ्वाल आदि उपस्थित थे।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
एक टिप्पणी भेजें