Halloween party ideas 2015

देहरादून:


 जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जनपद की देहरादून शहरी क्षेत्र सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला क्षेत्र में बहने वाली छोटी नदियों और नालों से बरसात पूर्व नदियों से डंपिंग मटेरियल हटाने (रिवर टेªनिंग) के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को रिवर टेªनिंग (नदी-नालों से डंपिंग आ.बी.एम हटाना जिससे नदियों- नालों का प्राकृतिक फ्लो बना रहे) की सभी प्रक्रियाओं को समय से पूरी करने और इस सम्बन्ध में समन्वय बैठक और आबीएम उठान के लिए प्री-टेण्डरिंग प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने समाचार पत्रों में विज्ञप्ति के माध्यम से आवेदन की शर्तों, बैठक की तिथि और विभिन्न क्षेत्रों में मटेरियल की क्वान्टिटी इत्यादि की जानकारी देते हुए विज्ञप्ति जारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रिवर टेªनिंग की उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति को अपने-अपने क्षेत्रों में नदी-नालों को चिन्हीकरण हेतु स्थलीय निरीक्षण करने और आपसी समन्वय से आगे की प्रकिया को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ‘रिवर टेªनिंग’ के तहत् उप खनिज व अवशेष डंपिंग हटाने के सम्बन्ध में पर्यावरण  के मानकों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित हो जिससे उस स्तर तक ही आरबीएम-उप खनिज हटे की बरसात में नदी नालों के ओवर फ्लो की सम्भावना ना रहे और जनमाल का कोई नुकसान भी ना हों तथा साथ ही नदी-नालों के प्राकृतिक फ्लो में और पर्यावरण-परिस्थितिकी में कोई नकारात्मक परिवर्तन ना आये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/बीर सिंह बुदियाल, खनन अधिकारी दीपक अटवाल सहित, सिंचाई विभाग के विभिन्न क्षेत्रों के अधीशासी अभियन्ता, नगर निगम के सम्बन्धित अभियन्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.