Halloween party ideas 2015

 भानियावाला;

डोईवाला;



 क्षेत्र के चिरपरिचित समाजसेवी   श्री योगेश राघव , निवासी। कान्हरवाला भानियावाला देहरादून को राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह चन्देल एवम   प्रदेश चयनसमिति द्वाारा राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना का उत्तराखंड प्रदेश से प्रदेश महासचिव//प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया है।

संगठन ने पत्र लिखकर अपेक्षा जताई है कि   उनके नेतृत्व में सम्पूर्ण भारतवर्ष में" राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना​  का परचम लहरायेगा  और वे संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य करेंगे।

श्री राघव ने प्रदेश समिति का धन्यवाद करते हुए उनके द्वारा दी गयी जिम्मेदारियों पर खरा उतरने का विश्वास जताया है।

 ज्ञात  हो कि राष्ट्रीय क्षत्रिय महासेना​ लगातार क्षत्रियों के लिए बेहतर कार्य करती रही है। इसी के चलते संगठन का विस्तार किया जा रहा है।

संगठन की ओर से तेज तर्रार, ऊर्जावान व प्रभावशाली व्यक्तिव के धनी श्री योगेश राघव को प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड की कमान दी गई है । उन्होंने प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड   का पद दिए जाने पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिया कि वह संगठन के हितों की रक्षा करेंगे। तथा सभी को साथ लेकर संगठन का विस्तार करेंगे और क्षत्रिय समाज के उत्थान एवम् संगठन को समस्त देश में मजबूत करने और देश हित मे सेवा करने के के लिये तत्पर रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.