ऋषिकेश;
बीइंग भगीरथ ऋषिकेश टीम ने त्रिवेणी घाट पर चलाया स्वच्छ्ता अभियान।
टीम ने गंगा सफाई कर प्लास्टिक के बोतल कांच की बोतल, खाली प्लास्टिक का कूड़ा साफ कर गंगा मैया को प्रदूषण मुक्त करने का अपना संकल्प निभाया ।
आज घाट पर बहुत से सैलानी देखने को मिले व टीम ने सभी को घाट पर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया क्योंकि उनके द्वारा लाया गया प्लास्टिक की थैली आदि उड़कर घाट से जाकर नदी को दूषित करती है।
राजेश चन्द्र की इस टीम को पिछले हफ्ते अमरीका के एक स्वयं सेवी संस्था ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दिखाया था।अभियान में आज बाल सहयोगी के रूप में नन्हे मुन्हें मेम्बर अनुष्का पराजुली ,नितिन जेठूरी व टीम मेम्बर संजय नेगी,सागर राजभर ,मानसी पोखरेल,मोहिनी पोखरेल, अनूप सिंह आकाश चौधरी, टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल मानसी पोखरेल सागर राजभर अनूप जेठूरी , रोमी राजपूत व अखिल श्रेस्था आदि मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें