डोईवाला :
अंकित तिवारी
आर्यन विद्या मंदिर ,डांडी में 94 प्रतिशत अंक लेकर हिमानी भट्ट टॉपर रही , हिमानी का मानना है कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करना चाहिए ! उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने से पूर्व हिमानी भट्ट का स्वास्थ्य अचानक से खराब हो गया.
उनके परिजन उन्हें जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में ले आए .अस्पताल में ही उन्होंने अपना परीक्षाप्राप्त किए परिणाम मोबाइल में चेक किया.
परिजनों सहित अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों के चेहरे हिमानी का परीक्षा परिणाम देखकर खिल खिलाए. हिमानी ने 500 में से 470 अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
गणित विषय में 100 में से 100 अंक हैं ,महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जयपाल सिंह नेगी ने कहा की बेटियों का हौसला अब और बढ़ाने की जरूरत है बेटियां अपने बलबूते हर चुनौती को स्वीकार करने को तैयार है
सफल छात्र भविष्य में भी सफलता अर्जित कर के अपने स्कूल गांव शहर के साथ साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करता है
.png)

एक टिप्पणी भेजें