उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा राज्य में पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े स्टेकहोल्डर्स के सशक्तिकरण के उद्देश्य से व्यवसायियों लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रशिक्षण कैम्पेन का शुभारम्भ रामनगर के कालागढ़ रोड स्थित ग्राम मल्ला किया गया। यह कैम्पेन 30 मई, 2019 से 05 जून , 2019 तक चलेगा।
प्रथम चरण में कुमाँऊ मण्डल के रामनगर, कसार देवी, बागेश्वर , मुनस्यारी, चौकोड़ी, जागेश्वर स्वामियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य के विभिन्न अल्पज्ञात डैस्टिनेशनस् में होम स्टे आधुनिकतम तकनीकी से जोड़ते हुए व्यवसायिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से इस कैम्पेन का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न जनपदों के होम स्टे स्वामियों कुशल तकनीकी प्रशिक्षकों के माध्यम से सोशल मीडिया मार्केटिंग की ट्रेनिंग करवायी जायेगी, ताकि वे इंटरनेट डिजिटल मार्केटिंग तथासोशल मीडिया आदि के माध्यम से घर पर बैठकर भी सुदूर बैठे ग्राहक/उपभोक्ता से सम्वाद स्थापित कर सके । जिला पर्यटन विकास अधिकारी, नैनीताल अरविन्द गौड़ ने बताया कि कैम्पेन के प्रथम दिन इस कार्यक्रम में लगभग 25 होम स्टे स्वामियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान होम स्टे व्यवसायियों को फेसबुक पेज बनाने, वैब पेज बनाने , वैबसाईट बनाने तथा फोटो एवं विडियो अपलोड करने जैसे आकर्षक विषयो पर ट्रेनिंग दी गयी। इसके अतिरिक्त ग्रामीण पृष्ठ भूमि वाले ,होम स्टे स्वामियों को आधुनिक डिजिटल माध्यमों के प्रयोग विषय मे बारीकी से जानकारी दी गयी। अपनी तरह के इस पहले प्रशिक्षण की खास बात यह रही कि पर्यटन विभाग द्वारा ,इसका आयोजनलॉज’ नामक हा ेम स्टे में ही किया गया।
एक टिप्पणी भेजें