ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में भारती शिक्षा निकेतन विद्यालय चकजोगीवाला का हाईस्कूल पहले वर्ष शत प्रतिशत परिणाम रहा। प्रधानाचार्य जटे सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय 25 छात्रों में से 24 ने प्रथम स्थान एव 1 ने द्वितीय स्थान मे परीक्षा उत्तीर्ण की ।
जिसमें 13 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये । सलोनी रावत ने 90.4 शिवानी रावत ने 88.6 प्रतिशत और शिवानी पैन्यूली ने 88 फीसदी अंक पाए। राइका छिददरवाला की कक्षा 10 मे ऋतु शर्मा 70.8 ,प्रतिक्षा खत्री ने 69.8 व आरूषि बिष्ट 66.8 और कक्षा 12 कु आरती सेमवाल 84.4 फीसदी अंक व मनीषा ने 83 फीसदी ,शिवानी बधानी ने 71.6 फीसदी अंक पाये । राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय कक्षा 10 मे सृष्टि ने 87.8 , अंशिका 79.8 व श्वेता रावत ने 78.4 अंक प्राप्त किये ।.
एक टिप्पणी भेजें