Halloween party ideas 2015


उत्तरकाशी:

दिलीप कुमार



कुछ दिनों पहले गढ़वाल आयुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पलायन के कारणों  की जांच कर  पलायन रोकने हेतु रोकने के लिए अधिकारियों को सर्वे का आदेश दिया था।

निर्देश देने के वावजूद भी अधिकारियों ने इस विषय पर गंभीरता नही  बरती,   मात्र खाना पूर्ति की   रिपोर्ट जिलाधिकारी के पास पेश की,जिसे देखकर डीएम आशीष ने अधिकारियों को लताड़ा और नाराज़गी जाहिर की.
उन्होंने पुनः  मुख्य विकास अधिकारी और संयुक्त मजिस्ट्रेट निर्देश दिए कि ग्राउण्ड़ जीरो पर जाकर पलायन चुके लोगो के कारण पेश करें।

   आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 18 गांव चिन्हित करने के निर्देश दिए  थे ।एक बार मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी असन्तुष्ट नज़र आये,जिसके लिये  पुनः अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने  कहा कि पलायन के मुख्य कारणों को पेश किया जाए कि आखिर पलायन हुआ क्यों हुआ है अथवा हो रहा है ?

जल्द ही 18 गाँव की रिपोर्ट डॉ. आशीष चौहान के  समक्ष पेश कर दी जाएगी।जिन लोगो ने अपने पहाड़ो से पलायन किया है उन स्थानों को एक बार पुनर्जन्म देने की संजीवनी तैयार की जाएगी और गांव की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत किया जायेगा.

आपको बता दे कि जिन्होंने पलायन कर चुका है वह एक बार फिर अपने गांव में लौटेंगे ओर उन्हें प्रशासन द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया किया जाएगा।

प्रशासन द्वारा निम्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो इस प्रकार है.उन्हें कृषि,उद्यान,मनरेगा,स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क,बिजली,मत्स्य पालन,आदि सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ओर आर्थिक स्थिति मज़बूत की जाएगी।


जिलाधिकारी ने कहा कि पलायन कर रहे लोगों ने किस कारण पलायन किया तथा वे कहां व क्या कार्य कर रहे है कितनी धनराशि अर्जित कर रहे है।अब वो लोग कहा है उनकी स्थिति का भी पूरा ब्यौरा आ जाने के बाद एक बार फिर से उजड़े हुए घरो को रोशनी दी जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.