रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
चारधाम यात्रा 2019 के प्रारंभ होते ही रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित महादेव के समस्त पौराणिक मंदिरों और धामो के कपाट खुलने का सिलसिला जारी है। महादेव की भूमि पर पंचकेदार भगवान का विराजमान होना साक्षात उनकी शक्ति का आभास कराता है। और मनुष्यों को भौतिक सुखों को त्याग कर ,ईश की भक्ति की और प्रेरित भी करता है। देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई को पचकेदारो में तृतीय केदार के नाम से विख्यात बाबा तुगनाथ धाम की चल विग्रह उत्सव डोली भी ,अपने धाम पंहुच गयी है।
तृतीय केदार बाबा तुगनाथ की चल विग्रह उसत्व डोली सुबह 8 बजे चोपता से अपने पौराणिक निशाणो व हक हक्कुधारियो के साथ अपने धाम तुंगनाथ में पहुँची ,जहाँ बाबा 6 माह के लिये विराजमान रहेंगे।ठीक 12 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा तुगनाथ की चल विग्रह उसत्व डोली ने मन्दिर की परिक्रमा की और विधि विधान के साथ बाबा के धाम के कपाट खोले गए।
कपाट खुलते ही 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये। साथ ही मन्दिर में बाबा के पूजा अचर्ना करने वाले पुजारी रविन्द्र मैठाणी जी ने बताया इस बार बाबा के दर्शन के लिये अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तजन बाबा के दर्शन के लिये आ रहे है ।और उन्होंने कहा कि अभी तक 300 श्रद्धालुओं ने बाबा के पूजा अचर्ना के साथ दर्शन कर ल
किये।साथ ही उन्होंने तुगनाथ धाम की व्यवस्थाओ के बारे में बताया कि धाम में पानी के साथ कई समस्या है । जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो सकती है ।
प्रशासन से निवेदन करते हुए उनका कहना है कि है इन समस्याओं का जल्द से जल्द व निराकरण करे। वही दूसरी ओर कपाट खुलने के पावन अवसर पर रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ बाबा के दर्शन किये इस मौके पर पुजारी मुकेश मैठाणी, पंकज मैठाणी, जय कृष्ण मैठाणी, विजय भारत, ऋषि सेमवाल, कैलाश राणा, शशि सेमवाल, कैलाश पुष्पाण, सहित समस्त श्रद्धालुओं व हक हक्कूधारियो ने बाबा के दर्शन किये।
भूपेंद्र भण्डारी
चारधाम यात्रा 2019 के प्रारंभ होते ही रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित महादेव के समस्त पौराणिक मंदिरों और धामो के कपाट खुलने का सिलसिला जारी है। महादेव की भूमि पर पंचकेदार भगवान का विराजमान होना साक्षात उनकी शक्ति का आभास कराता है। और मनुष्यों को भौतिक सुखों को त्याग कर ,ईश की भक्ति की और प्रेरित भी करता है। देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई को पचकेदारो में तृतीय केदार के नाम से विख्यात बाबा तुगनाथ धाम की चल विग्रह उत्सव डोली भी ,अपने धाम पंहुच गयी है।
तृतीय केदार बाबा तुगनाथ की चल विग्रह उसत्व डोली सुबह 8 बजे चोपता से अपने पौराणिक निशाणो व हक हक्कुधारियो के साथ अपने धाम तुंगनाथ में पहुँची ,जहाँ बाबा 6 माह के लिये विराजमान रहेंगे।ठीक 12 बजे पूजा अर्चना के बाद बाबा तुगनाथ की चल विग्रह उसत्व डोली ने मन्दिर की परिक्रमा की और विधि विधान के साथ बाबा के धाम के कपाट खोले गए।
कपाट खुलते ही 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये। साथ ही मन्दिर में बाबा के पूजा अचर्ना करने वाले पुजारी रविन्द्र मैठाणी जी ने बताया इस बार बाबा के दर्शन के लिये अधिक संख्या में श्रद्धालुओं व भक्तजन बाबा के दर्शन के लिये आ रहे है ।और उन्होंने कहा कि अभी तक 300 श्रद्धालुओं ने बाबा के पूजा अचर्ना के साथ दर्शन कर ल
किये।साथ ही उन्होंने तुगनाथ धाम की व्यवस्थाओ के बारे में बताया कि धाम में पानी के साथ कई समस्या है । जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो सकती है ।
प्रशासन से निवेदन करते हुए उनका कहना है कि है इन समस्याओं का जल्द से जल्द व निराकरण करे। वही दूसरी ओर कपाट खुलने के पावन अवसर पर रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ बाबा के दर्शन किये इस मौके पर पुजारी मुकेश मैठाणी, पंकज मैठाणी, जय कृष्ण मैठाणी, विजय भारत, ऋषि सेमवाल, कैलाश राणा, शशि सेमवाल, कैलाश पुष्पाण, सहित समस्त श्रद्धालुओं व हक हक्कूधारियो ने बाबा के दर्शन किये।
.png)
एक टिप्पणी भेजें