Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी :
दिलीप कुमार

जनपद  के उपला तकनोर क्षेत्र के पांच गांव के ग्रामीणों को पूर्ण विद्या संस्थान की ओर से 54 गाय को दान किया गया।

 गंगाघाटी शीतकालीन में दो से तीन माह तक बर्फबारी होने से गाय गौशाला से बाहर नही आ सकती है जिस कारण सैकड़ों गाय और मवेशियों मौत हो गई थी जिसके चलते क्षेत्र ग्रामीणों को काफी हतास होना पड़ता है।  आज झाला गाँव में अम्मा प्रमानंद के द्वारा क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को गौदान किया। परमानंद अम्मा ने आज  नेताला तपस्यालय आश्रम के माध्यम से पूर्ण विधा संस्थान की ओर से पांच गांव जसपुर , पुराली , झाला , सुखी मुखबा के ग्रामीणों को गाय दान की गई ।

--गंगोत्री घाटी में इस सीजन में लगातार दो से तीन माह तक लगातार बर्फबारी होने से घाटी के उपला तकनोर के ग्रामीणों को बर्फबारी से काफी नुकसान उठाना पड़ा , ग्रामीणों की नगदी फसल और मवेशियों से हुए नुकसान की भरपाई आज तक नही हो पाई , ग्रमीणों का कहना हैं कि जब लगातार बर्फबारी हुई उस समय मवेशियों को बचाने के लिए  प्रशासन को सूचना देने के बाबजूद प्रशासन मोके पर नही आया।


इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे साथ ही उन्होंने कहा कि गौदान, कन्यादान, मतदान,ओर रक्तदान हिमालय की संस्कृति है उन्होने अम्मा पप्रमानंद का आभार जताया।साथ ही इस मौके पर हरीश नौटियाल, राजेश सेमवाल,मोहन सिंह राणा सुनील चंद्रा नेगी,राम नौटियाल, धर्मानंद सेमवाल,कामेश्वर, दयानंद डबराल,मंजू राणा,पार्वती रमोला,हेमलता,पुष्पा चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.