Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की वैठक के बाद एयरपोर्ट जॉलीग्रांट पहुंचे ।

जहाँ जिलाध्यक्ष देहरादून ,शमशेर  सिंह पुण्डीर के नेतृत्व  में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय भट्ट का जोरदार स्वागत किया ।

फूल-मालाओं के साथ ही बुके देकर  व ढोल की थाप से अपने नेता का स्वागत किया। इस मोके पर अजय भट्ट ने कहा कि  "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से वीआईपी कल्चर से मुक्त रहकर एक सामान्य आदमी की तरह जीवन जीने की बात कही। "

उनकी सरकार के द्वारा गरीबों,दबे-कुचलों के प्रति जो विकास कार्य किये गए उन्ही की बदौलत वो दुबारा पीएम बन पाए हैं। अजय भट्ट ने कहा कि अगले पांच वर्ष अल्पसंख्यकों के मन में जो भी गलतफहमी है उसे दूर किया जायेगा।

अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह तैयार है।
पहले भी इस विषय पर बैठक कर रणनीति बना चुके हैं। उत्तराखंड   में जिला पंचायत,  क्षेत्र पंचायत और   ग्राम प्रधान के चुनाव में फिर से भाजपा  का  परचम  लहराएगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का स्वागत करने वालों में  जिला अध्यक्ष शमशेर पुण्डीर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सरदार बलजीत सोनी,उमेश शर्मा काउ,मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं,जिला उपाध्यक्ष नवीन चौधरी, जिला मंत्री दिनेश सजवाण,जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, विजय भट्ट,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मनवाल,शैलेन्द्र कौर,ममता नयाल,पूनम चौधरी,संतोषी थपलियाल,त्रिलोक रावत,सचिन चमोली,किशन नेगी,नितिन बर्थवाल,महेश पंत,सुरेश सैनी,अंकित काला मंजू  बलोधी आदि सहित सैंकडो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.