ऋषिकेश :
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखण्ड डोईवाला की श्यामपुर न्यायपंचायत के अंतर्गत महिला समूह के ग्राम संगठनों द्वारा क्लस्टर का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्ष प्रर्मिला रमोला को बनाया गया ।सोमवार को छिददरवाला में आयोजित मिशन की बैठक में छः गांव छिददरवाला, साहबनगर,चकजोगीवाला, जोगीवाला माफी,खैरीकला,खैरीखुर्द के सभी ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्लस्टर का गठन किया गया, जिसका नाम श्रीदेव सुमन क्लस्टर रखा गया।
क्लस्टर में विजयलक्ष्मी को उपाध्यक्ष,आशा कुडियाल को कोषाध्यक्ष,सुमित्रा लखेडा को सचिव,अनीता रमोला को सहसचिव , पूनम रावत को बुक कीपर चुना गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा ने की ।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी बीर सिंह राणा , एनआरएलएम के सुबोध खण्डूरी व नवीन,सहायक खण्ड विकास अधिकारी भगवान सिंह नेगी,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की प्रबंधक पायल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकुल रमोला , समाजसेवी शोबन सिंह कैन्तुरा आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें