Halloween party ideas 2015




उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 07 मई, 2019 से प्रारम्भ हो रही है  ।

07मई,2019 को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट  धाम के कपाट खुलेंगे जबकि 09 मई को केदारनाथ तथा 10 मई, 2019 को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले  जायेंगे।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि भारी बर्फबारी के बावजूद  केदारनाथ में यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे है और   कपाट खुलने से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जायेंगी।

उन्होंने यह भी बतायाकि केदारनाथ धाम में लगभग 3000 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को यात्रा मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिये गये है । पुलिस प्रशासन को यात्रियों  की सुरक्षा तथा ट्रैफिक  नियंत्रण  के निर्देश दिये गये है  । जबकि सभी चिकित्साधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु  निर्देशित किया गया है।

यात्रियों  के लिए आवश्यक सूचना-

मार्ग में अत्यधिक ठण्ड होने  के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रामें गर्म कपड़े साथ में लेकर चले और  वाहन से उतरने से पूर्व गर्म कपडे   अवश्य पहन ले। पैदल मार्गों में किसी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता पड़ने पर मार्ग में बने मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर सम्पर्क करें।

 सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने  चारधाम यात्रा की तैयारियों के विषय में उत्तराखण्ड
पर्यटन विकास परिषद् मुख्यालय से जिलाधिकारियों के  साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग की। बैठक मेंचारधाम यात्रा में मोबाइल  एप्लीकेशन के  प्रयोग  से यात्रियों तथा
 जिला आपदा क्रियान्वयन केंद्रों   के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए महत्वपूर्ण सूचनाओं को  यथाशीघ्र यात्रियों तक  पंहुचाने  के विषय में विस्तृत चर्चा  की गयी। मोबाइल  एप्प के माध्यम से चारधाम यात्रा पर आने  वाले श्रद्धालु घर बैठे  यात्रा हेतु  अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे ।

रजिस्ट्रेशन हेतु वेबसाइट ;  onlinechardhamyatra.in

वही  यात्रा के दौरान उन्हें मौसम  संबंधी जानकारी, लैंडस्लाइड आदि की सम्भावना  तथा वनाग्नि जैसी घटनाओं  के विषय मे अलर्ट  के माध्यम से पूर्व सूचना दी जा सकेगी। रजिस्ट्रेशन तथा डी-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के जरिये एक निश्चित समय में एक तीर्थ   विशेष के मार्ग में पड़ने वाले निश्चित क्षेत्र  में मौजूद यात्रियों  की वास्तविक संख्या  की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर ने इस विषय पर कहा कि मोबाइल  एप्लीकेशन में मौसम अथवा यात्रा मार्ग सम्बन्धी सूचनाओं को  जिला स्तर से अपलोड किये  जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग आयोजित की गयी थी। जनपदों द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग में उपलब्ध यात्री सुविधाआ ें की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त एप्लीकेशन मे  मुख्य मार्ग के अतिरिक्त लिंक रोड  तथा वैकल्पिक मार्गों  से सम्बन्धित जानकारियों तथा सुविधाओं अपलोड   किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस  ऐप के माध्यम से पर्यटकों का को   अब रजिस्ट्रेशन हेतु किसी भी लाइन में खड़े होने  की आवश्यकता नहीं  पड़ेगी.
इस एप्लीकेशन में ‘जियो-फेसिंग ‘ कीतकनीक के माध्यम से यात्रियों को  किसी विशेष क्ष ेत्र के भीतर मौसम  संबंधी तथा आपदा आदि के सम्बन्ध में पूर्व सूचना उपलब्ध कराई जा सकेगी. यात्री इस नई सुविधा के माध्यम से अधिक सहज तथा सुरक्षित होंगे  . ज्ञातकि हो  कि  चारधाम यात्रिया को  अधिकतम सुविधा पंहुचने  के लिए  उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा गत वर्ष एक मा ेबाइल एप्लीकेशन लांच किया गया था। इस मा ेबाइल एप्लीकेशन को एंड्राइड फ़ोन में  गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड  किया जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.