ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
रिहायशी क्षेत्र में बने घरों के ऊपर झूलती बिजली की तारें दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। लेकिन विभाग इसके प्रति लापरवाह बना हुआ है। जबकि क्षेत्र के लोगों ने घरों के ऊपर से होकर गुजर रही बिजली की तारों को हटाने के लिए विभाग को कई बार अनुरोध किया है।
ग्राम सभा गुमानीवाला स्थित कैनाल रोड पर गली नम्बर 6,7 बने भवनों के ऊपर बिजली की तारें गुजर रही है। छत में झूलती बिजली की तारों अत्यंत नजदीक से होकर गुजर रही है। जिससे वहाँ घरों में निवास कर रह रहे लोगों के करंट की चपेट में आने से जानमाल का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी इंद्रमणी जोशी का कहना है कि घरों के ऊपर छत के एकदम करीब से होकर गुजर रही तारों से बरसात के मौसम में नमी के कारण घरों में करंट दौड़ने का खतरा अत्यधिक हो जाता है।
बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के अधिशासी अधिकारी डी पी सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर घरों के ऊपर से होकर गुजर रही व जानमाल के लिए खतरा बनी बिजली का निरीक्षण कर तारों को अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया। लेकिन काफी वक्त बीतने के बाबजूद भी विभाग ने कोई कार्यवाही नही की।
आरोप लगया की विभाग को नागरिकों के जानमाल की कोई परवाह नही है वह उनकी सुरक्षा के प्रति लापरवाह बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द तारों को हटाया नही गया तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। आक्रोश व्यक्त करने वालों में आई एम जोशी, ब्रह्मानंद, महेशानंद नॉटियाल, गंगा प्रसाद, चंद्रमणी जोशी, बच्चन सिंह नेगी आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें