डोईवाला :
1984 के सिख दंगों पर कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा द्वारा दिए शर्मनाक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अगुवाई में डोईवाला तहसील में धरना दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि राहुल ग़ांधी के गुरु सैम पित्रोदा द्वारा दिये गए शर्मनाक और घटिया बयान की भाजपा घोर निंदा और पुरजोर विरोध करती है।1984 में कांग्रेस द्वारा मासूम सिखों कत्ले आम कर जो जख्म सिखों और देश को दिया था ,उसे सैम पित्रोदा ने फिर से हरा कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी सिखों के दर्द को समझती है । सिख दंगो के संदर्भ में दिए बयान के कारण सैम पित्रोदा को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग करते हुए श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग करती है।
जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल,व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास इस तरह के प्रकरणों से भरा पड़ा है। तब राजीव ग़ांधी ने भी बड़ी बेहयाई से सिखों के कत्लेआम का समर्थन किया था और कहा था जब बडा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। कांग्रेस को उसके कुकर्मो की सजा देश की जनता देने जा रही है।
जिला मंत्री राज प्रधान और दिनेश सजवाण ने कहा कि जिसने भी सिखों पर जुल्म ढहाने की कोशिश की है उसका नाश हुआ है यही गत अब कांग्रेस की होने जा रही है ।
मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,राजेन्द्र मनवाल,दीवान सिंह,संजीव लोधी,नितिन बर्थवाल,नरेंद्र नेगी,पूनम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मनोज कम्बोज,राकेश लोधी,वेद प्रकाश कंडवाल, रोहित छेत्री,चंद्रप्रकाश तिवारी,प्रशांत चमोली,राम छेत्री,ललित पंत,गोपाल शर्मा,सर्वेश रावत,राममूर्ती, आशा कोठारी लछि राम लोधी,किशन नेगी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
1984 के सिख दंगों पर कांग्रेसी नेता सैम पित्रोदा द्वारा दिए शर्मनाक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर की अगुवाई में डोईवाला तहसील में धरना दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर ने कहा कि राहुल ग़ांधी के गुरु सैम पित्रोदा द्वारा दिये गए शर्मनाक और घटिया बयान की भाजपा घोर निंदा और पुरजोर विरोध करती है।1984 में कांग्रेस द्वारा मासूम सिखों कत्ले आम कर जो जख्म सिखों और देश को दिया था ,उसे सैम पित्रोदा ने फिर से हरा कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी सिखों के दर्द को समझती है । सिख दंगो के संदर्भ में दिए बयान के कारण सैम पित्रोदा को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग करते हुए श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग करती है।
जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल,व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास इस तरह के प्रकरणों से भरा पड़ा है। तब राजीव ग़ांधी ने भी बड़ी बेहयाई से सिखों के कत्लेआम का समर्थन किया था और कहा था जब बडा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती ही है। कांग्रेस को उसके कुकर्मो की सजा देश की जनता देने जा रही है।
जिला मंत्री राज प्रधान और दिनेश सजवाण ने कहा कि जिसने भी सिखों पर जुल्म ढहाने की कोशिश की है उसका नाश हुआ है यही गत अब कांग्रेस की होने जा रही है ।
मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,राजेन्द्र मनवाल,दीवान सिंह,संजीव लोधी,नितिन बर्थवाल,नरेंद्र नेगी,पूनम चौधरी ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मनोज कम्बोज,राकेश लोधी,वेद प्रकाश कंडवाल, रोहित छेत्री,चंद्रप्रकाश तिवारी,प्रशांत चमोली,राम छेत्री,ललित पंत,गोपाल शर्मा,सर्वेश रावत,राममूर्ती, आशा कोठारी लछि राम लोधी,किशन नेगी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें