उत्तराखंड के बागेश्वर , धरमगढ़ जा रही बारात की अल्टो गाड़ी वाहन संख्या UK 02 5754 कांडा मोटर मार्ग में करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी .
सूत्रों के अनुसार सुबह 8:50 बजे कांडा रोड कलना बैंड के निकट हुआ. हादसे में दूल्हे के पिता विनोद पंत पुत्र श्री गोविंद बललभ पंत उम्र 58 वर्ष निवासी गोखुरी कांडा की मृत्यु हो गई है.
जबकि मोनिका पंत पत्नी अखिलेश पंत उम्र 25 वर्ष निवासी गोखुरी कांडा गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीँ प्रेम प्रकाश जोशी पुत्र डी एन जोशी उम्र 50 वर्ष निवासी गोखुरी कांडा, हेमा जोशी पत्नी रमेश जोशी उम्र 55वर्ष निवासी बाजपुर उधम सिंहनगर ,विवन पं त पुत्र अखिलेश पंत उम्र 3 माह का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है.
एक टिप्पणी भेजें