ऋषिकेश :
गुमानीवाला चीनी गोदाम रोड स्तिथ भैरों मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण का शुभारम्भ हो गया।
7 मई से 17 मई तक आयोजित श्री शिवमहापुराण का शुभारंभ पवित्र कलश यात्रा के साथ हुआ। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर पवित्र जल के लिए नगर की परिक्रमा कर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट गंगा में स्नान किया। वहाँ से कलश में गंगा जल भरकर नगर व गांव की परिक्रमा कर कथा स्थल पहुंचे। कथा स्थल में कथा व्यास राघवेंद्र रतूडी ने गंगा जल से कथा स्थल व देव प्रतिमाओं को पवित्र कर कथा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में कामेश्वर प्रसाद भट्ट, संदीप भट्ट, चन्द्रमा देवी, सरिता देवी, विशाल मणी, रूपराम, सत्यप्रसाद सुमित्रा देवी कविता देवी आदि मौजूद थे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें