रूद्रप्रयाग:
उत्तराखण्ड खण्ड में चारों धामों को सुव्यवस्थित करने के लिए बनाई जा रही आॅलवेदर रोड़ के निर्माण कार्य को यात्रा काल में भी आरम्भ रखना तथा 108 जीवनदायनी जैसे संस्था से जुड़े सैकड़ों लोगों को बेरोजगार करने वाली सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा है कि उत्तराखण्ड में पागलों की सरकार बैठी है जो पागलों जैसे निर्णय ले रही है।
उन्होंने कहा कि चाराधाम यात्रा अपने चरम पर है लेकिन आॅलवेदर से बदहाल हुए यात्रा मार्ग जहां धूल के गुब्बारों से धुमिल हो रखी है वहीं दुर्घनाओं का सबब भी बनी हुई है।
दिवाकर भट्ट ने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में जीवनदायनी के नाम से विख्यात 108 सेवा पिछले कई सालों से न केवल पहाड़ के बीमारों और गर्भवती महिलाओं को सुविधा दे रही थी, बल्कि इस व्यवस्था को सम्पन्न करवाने के लिए सैकड़ों घरों की रोजीरोटी भी इसी पर टिकी हुई थी, लेकिन सरकार द्वारा दूसरी कम्पनी के साथ अनुबंध कर 108 पर तैनात सभी कर्मचारियों का हटाने का निर्णय निश्चित तौर पर पागलों वाला निर्णय है।
एक टिप्पणी भेजें