Halloween party ideas 2015



नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व के रूप में उत्‍तराखंड में रूद्राक्ष के वृक्ष लगाने के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ  गंगा मिशन, एचसीएल फाउंडेशन और इन्‍टेक  के बीच एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किया गया है। इस परियोजना के तहत उत्‍तराखंड में गंगा के जलग्रहण क्षेत्र में स्‍थानीय  समुदाय और अन्‍य हितधारकों के सहयोग से 10,000 रूद्राक्ष के पेड़ लगाने का लक्ष्‍य  रखा गया है।

यह इन  क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए धनोपाजर्न में भी सहायक होगा। इस त्रिपक्षीय समझौते में एचसीएल फाउंडेशन, इन्‍टेक और राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक (वित्‍त) श्री रोजी अग्रवाल की ओर से मिशन के महानिदेशक श्री राजीव रंजन मिश्रा और परियोजना के कार्यकारी निदेशक श्री जी अशोक कुमार की मौजूदगी में 14 मई, 2019 को हस्‍ताक्षर किए गए। 

श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि नमामि गंगे मिशन का उद्देश्य गंगा के आसपास के 97 शहरों और 4,465 गांवों में स्वच्छ पारिस्थितिकी तंत्र के लिए व्यापक और स्थायी समाधान उपलब्‍ध कराना है। इसके लिए एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी पहल से बहुत कुछ हासिल हो सकेगा। उन्होंने एचसीएल फाउंडेशन और इन्‍टेक को इस प्रयास में आगे बढ़कर राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन से हाथ मिलाने के लिए बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.