ऋषिकेश :
ग्रामसभा श्यामपुर की मतदाता सूची से नाम हटाकर दूसरी ग्राम सभा के मतदाता सूची में जोड़े जाने के मामले में खण्ड विकास कार्यालय डोईवाला से आये सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पहुची टीम ने जांच प्रारंभ कर दी है।
टीम ने ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ की मतदाता सूची में नाम जोड़े गये ग्राम सभा श्यामपुर में निवास कर रहे लोगो से मुलाकात कर सम्बन्धित दस्तावेज की जांच की। टीम ने बताया कि शीघ्र ही दस्तावेजों की जांच कर खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला को सौंप दी जाएगी।
राजस्व रिकार्ड के जांच व सत्यापन के लिए तहसील कार्यालय जांच करेगा। टीम में सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्यामलाल जोशी सम्मलित रहे । इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य श्यामपुर कोमल सिंह नेगी,पूर्व प्रधान ग्राम सभा श्यामपुर कला कलूडा, केदार सिंह कलूडा आदि मौजूद रहे । बता दें कि क्षेत्र पंचायत सदस्य शयामपुर कोमल सिंह नेगी ने राजस्व ग्राम श्यामपुर के निवासियों के नाम ग्राम सभा खदरी खड़क माफ की मतदाता सूची में दर्ज कर अनियमितता का आरोप लगाते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल से लिखित शिकायती कर जांच व खसरा सर्वे कर मतदाता सूची सुधार करने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें