Halloween party ideas 2015


श्यामपुर :
उत्तम सिंह

स्वछता अभियान को धत्ता बताते हुए  कुछ व्यक्तियों ने तो हद ही कर दी। कृषि  सिंचाई के बनाई गयी गुल में घर का सीवेज  छोड़ दिया।
खेत की सिंचाई को बनाई गुल पर घर का सीवरेज डालने से श्यामपुर के किसान भड़क गये । किसानों के आक्रोश को देखते हुए भवन स्वामी ने सिंचाई  गुल में सीवरेज नही डालने  व  मल मूत्र मे  अटी सिंचाई गुल की सफाई करने का आश्वासन देने के बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ। किसानों ने चेतावनी दी कि  सिंचाई गुल में घर का  सीवरेज बंद करने व गुल में अटी मलमूत्र की गंदगी को  साफ नही किया तो वे जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगे।
श्यामपुर के भल्लाफार्म के किसानों का पारा उस समय सातवे आसमान पर चढ़ गया जब वे लघु सिंचाई विभाग द्वारा  खेतों की सिंचाई को बनाई गुल की सफाई करने एकत्र हुए।   किसान प्रीतम सिंह रावत का कहना था कि वे आगामी खरीफ की फसल की बुवाई व सिंचाई के लिए खेत से  वाटर टैंक  तक गुल की सफाई कर रहे थे। गुल की सफाई के दौरान एक स्थान पर तेज बदबू उठने पर उनका माथा ठनका। तेज दुर्गंध उठ रहे स्थान पर गुल के चैनल को सीमेंट की बोरी से ढका हुआ होने से उनका माथा ठनका उन्होंने वहाँ जाकर देखा तो घर शौचालय व सीवरेज की निकासी गुल के चैनल में पाईप से द्वारा जोड़ रखा था। जिसमे घर का मलमूत्र गुल में बह रहा था। सिंचाई गुल में  शौचालय का मलमूत्र खुले में डालने पर किसान गुस्से से उग्र हो गए। बताया कि खेत मे घरों का मलमूत्र  फैलने से किसानों को काम करना दूभर हो रहा है। खेतों  में घरों  का मलमूत्र से विभिन्न चर्मरोग सहित विभिन्न रोगों का  सामना करना पड़ता है। गुस्साये किसानों ने गुल में मल प्रवाहित कर रहे भवन स्वामी के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। किसानों ने चेतावनी दी कि जल्द उनके सिंचाई की गुल पर फैले मलमूत्र की सफाई व गुल पर सीवरेज बंद नही किया तो  वे भवन स्वामी के खिलाफ आंदोलन को  बाध्य हो जायेगे। उधर ऋषिकेश मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष  जय सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी नरेंद्र सिंह रावत ने सिंचाई विभाग से मांग की है कि खेतों की सिंचाई को बनाई  गुल व नहर पर सीवरेज व घरों के गंदे पानी की निकासी करने वालों को चिन्हित कर अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाय। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान श्यामपुर देवेंद्र सिंह रावत,सरदार गुरुबख्श सिंह, सोनू रावत, धाम सिंह बगियाल, मूर्ति सिंह,सुमेर देवी, सुनीता रावत, मंगसिरी देवी,नत्थी सिंह मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.