Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बुधवार को एडवांस कॉर्डियो डाइबिटिज सर्टिफिकेट कोर्स कार्यशाला शुरू हो गई। जिसमें देशभर के विभिन्न चिकित्सालयों व मेडिकल कॉलेजाें से 20 चिकित्सक प्रतिभाग कर रहे हैं।  कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चिकित्सकों की डायबिटिज एवं हृदय रोग जैसी बीमारियों से जुड़ी जानकारियों को बढ़ाना व ​स्किल ट्रेनिंग देना है। इस अवसर पर अपने संदेश में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने डायबिटिज और हृदयाघात जैसे रोगों के लगातार बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की नितांत आवश्यकता बताई।


निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने उम्मीद जताई कि इस कार्यशाला में शामिल होने वाले चिकित्सकों की इन विषयों में दक्षता से मरीजों को लाभ मिलेगा और वह स्वस्थ हो सकेंगे। डिविजन ऑफ डायविटिज एंड मैटावोलिज्म के प्रमुख डा. रविकांत ने बताया कि कार्यशाला में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के दस चिकित्सकों के साथ ही देशभर से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के कुल 20 चिकित्सक प्रतिभाग कर रहे हैं।


उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में प्रतिभागियों को स्किल ट्रेनिंग के तहत मुख्यरूप से ईको कॉर्डियोग्राफी, डौपलर, एनसीवी,ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी जैसे परीक्षणों का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने बताया कि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के निर्देश पर इस प्रशिक्षण काेर्स को तैयार किया गया है, जिसमें प्रतिभागियाें को हैंड्सऑन ट्रे​निंग भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यशाला  का रविवार को वि​धिवत शुभारंभ किया जाएगा। कार्यशाला में भाग लेने वाले चिकित्सकों ने कोर्स की सराहना की है। साथ ही उन्होंने भविष्य में एम्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रतिभाग की इच्छा जाहिर की है। आर्डिनेंस कानपुर के चिकित्सक डा. आर.सुमेर ने बताया कि फैक्ट्री में डाइबिटिज के मरीजों की संख्या बहुत अधिक है। लिहाजा इस तरह के प्रशिक्षण से उनके ट्रीटमेंट में लाभ मिलेगा और डाइबिटिज के रोगियों को बेहतर उपचार दे सकेंगे। कार्यशाला के आयोजन में डा. मीनाक्षी धर, डा.एस.वैंकटेश पाई,डा.प्रसन कुमार पांडा,डा.बिराता,डा.मोनिका पठानिया, डा. मुकेश बैरवा,डा. मोहित गर्ग, डा. दिवांशी शर्मा आदि ने विशेष सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.