Halloween party ideas 2015



रुद्रप्रयाग:


उत्तराखण्ड बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 16 वीं रेंक हासिल करने वाले छात्र आशुतोष पुरोहित भविष्य में आईआईटी से कम्प्यूटर इन्जीनियर बनना चाहता है। और इसके लिए उसने तैयारी पुख्ता कर ली है। जेईई मेन्स क्वालीफाई कर अब एडवान्स की परीक्षा देने की तैयारी में है। आशुतोष के पिता राइका परकण्डी में तथा माता जूनियर हाईस्कूल भौंसाल में शिक्षक हैं। शुरू से ही आशुतोष एक होनहार छात्र रहा है। इण्टर में पढ़ने के साथ ही उन्होंने जेईई मेन्स की तैयारी भी की और उसमें सफल भी हुए। यह उनके लिए इन्जीनियर बनने की ओर पहला कदम था। उसके अभिभावकों के साथ ही गुरूजनों को भी उसके इण्टर परीक्षा की मेरिट सूची में प्रथम पांच में स्थान पाने का पूरा विश्वास था।

 अगस्त्य पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज के छात्र आशुतोष पुरोहित ने 12 वीं की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 93.4 प्रतिशत अंको के साथ 16 वां तथा जनपद स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 500 में से 467 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें अंग्रेजी में 91, गणित में 97, भौतिकी तथा रसायन में 96 अंक मिले जबकि हिन्दी में 87 अंक ही मिल पाये। आशुतोष इन अंकों से पूरी तरह सन्तुष्ट नहीं है। तथा उसने अंक तालिका मिलने के बाद दुबारा से उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए आवेदन करने का फैसला किया है। आशुतोष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों एवं माता पिता को दिया है। जिनके कुशल मार्गदर्शन से उसने यह सफलता हासिल की है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.