Halloween party ideas 2015


चारधाम यात्रा शुरू

• श्री यमुनोत्री एवं श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुले।

. श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तैयारी अंतिम चरण में
• श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में सुंदर कांड
• श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी  डोली आज  पंहुची ,गौरीकुंड।


गोपेश्वर/ रूद्रप्रयाग/उत्तरकाशी:


 श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया पर  खुल गये हैं। श्री गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 11.30 बजे खुले तथा श्री यमुनोत्री धाम के कपाट दिन में 1 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। दोनों धामों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसी के साथ उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की शुरुआत भी हो गयी है। श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा, प्रोटोकाल ,सहकारिता-दुग्ध विकास मंत्री डा.धन सिह रावत मौजूद रहे। मां गंगा के दर्शन किये तथा।  देश के सुख समृद्धि की कामना की। तथा देश- विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं को शुभ कामनाएं दी। उन्होंने आशा ब्यक्त की है कि चारधाम यात्रा में
आशातीत वृद्धि होगी। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री डा.धन सिंह रावत उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।
उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा का शुभारंभ आज गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ हुआ. सरकार द्वारा इन पवित्र धामों की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं  की सुविधा के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं. यात्रा काल में राज्य में प्रत्याशित अतिरिक्त जनसंख्या घनत्व को ध्यान में रखते हुए कल नई दिल्ली में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से  यात्रा मार्ग पर स्थापित सभी एटीएम मशीनों में पर्याप्त मात्रा में कैश (नकद) की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है.

 चारों धामों में देश विदेश से श्रद्धालु आस्था के इन प्रतीकों पर दर्शन के लिए आते हैं. पैदल मार्गो पर  मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाए गए हैं. यात्रियों के भोजन तथा आवास की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

यात्रियों की सुगमता तथा विभिन्न सुविधाओं की जानकारी  देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चार धाम यात्रा से संबंधित ब्रोशर, पोस्टर तथा बुकलेट आदि प्रकाशित किए जा रहे हैं, जिन्हें निशुल्क यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 11 स्थानों पर यात्रियों के फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन हेतु काउंटर स्थापित किए जा रहे हैं. 'उत्तराखंड टूरिज्म' नाम के एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अतिरिक्त www.chardhamyatra.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.



 श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी    डा.   हरीश     गौड़      ने      बताया     कि
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट  10 मई प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगें। इस क्रम में आज गाडूघड़ा तेल कलश यात्रा नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची। जहां रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल  सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए।   कल  8    मई     श्री आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी सहित  गाडू घड़ा योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचेगा, 9 मई  शांय को गाडू घड़ा, आदि गुरू शंकराचार्य जी की गद्दी एवं श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।

इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,  डिमरी पंचायत अध्यक्ष राकेश डिमरी  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।
10 मई प्रात:4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट  9 मई प्रात:5 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। इस क्रम में आज श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली आज गौरीकुंड पहुंच रही है, कल 8 मई डोली श्री केदारनाथ पहुंचेगी। जबकि 9 मई प्रात: 5 बजकर 35 मिनट पर श्री केदारनाथ धाम के कपाट दर्शनार्थ खुलेंगे। कपाट खुलने के कार्यक्रम में शामिल होने के
 लिए डोली यात्रा के साथ  रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी केदार लिंग,मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सदस्य   अरुण मैठाणी      मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवाण शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.