Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;


 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के नेतृत्व में डोईवाला पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 07/05/2019 की देर रात्रि को पुलिस टीम द्वारा दौराने चेकिंग, थानो रोड के जंगल के पास एक स्विफ्ट कार UK14 TA 0796 को चैकिंग के लिए रोका तो कार के अंदर से 20 पैटी देशी पव्वे शराब की( कुल 960 पव्वे) बरामद हुए तथा कार चालक को गिरफ्तार किया।

 अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 /72 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा
   

अभियुक्त का नाम पता--

 सार्थक पुत्र रामायण जयसवाल निवासी चन्द्रशेखर नगर ,चन्द्रभागा थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 26

 960 पव्वे देसी शराब जाफरान, स्विफ्ट कार UK14TA0796

 पुलिस टीम

1- प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुसांई
2- व0उ0निरी0 मनमोहन सिंह नेगी
3- उ0निरी0 दिनेश सती
4-कानि0 कुवंर भारत
5-कानि0 अमित
6-कानि0पुस्पेन्द्
7-कानि0हरमेन्द्
8-कानि0 गब्बर
9-कानि0- धमेन्द्र

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.