हल्द्वानी;
हरीश पंत
तहसील हल्द्वानी में लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा,जब जनता को अफसर नदारद मिले। लापरवाही की भी हद होती है ।
जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं इसका उदाहरण मंगलवार को तहसील परिसर में देखने को मिल गया आयोजन तहसील दिवस का था।
लेकिन कोई जिम्मेदार अफसर वहां नहीं मिला पता चला कि तहसीलदार गौलापार हेलीपैड पहुंचे हैं जिसके बाद ना उम्मीदी के साथ फरियादियों को वापस लौटना पड़ा ।
इस महीने पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन होता है प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा समाज कल्याण जल संस्थान ऊर्जा निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मिलते हैं जिसके बाद फरियादी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हैं।
हालांकि आश्वासन मिलने के बाद काम कराने में कुछ चक्कर काटने पड़ते हैं मंगलवार को राजपुरा दवा दूंगा बन बोल पुरा क्षेत्र से लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील पहुंचे थे 11:30 बजे उन्हें पता चला कि आज तहसील दिवस का आयोजन नहीं है ।
इसके बावजूद,उन्होंने 1:00 बजे तक इंतजार किया वहीं आक्रोशित लोगों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी ।आरोप लगाए कि पूर्व, में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी प्रशासन की लापरवाही से उन्हें भीषण गर्मी के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा
हरीश पंत
तहसील हल्द्वानी में लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा,जब जनता को अफसर नदारद मिले। लापरवाही की भी हद होती है ।
जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर अधिकारी कितने गंभीर हैं इसका उदाहरण मंगलवार को तहसील परिसर में देखने को मिल गया आयोजन तहसील दिवस का था।
लेकिन कोई जिम्मेदार अफसर वहां नहीं मिला पता चला कि तहसीलदार गौलापार हेलीपैड पहुंचे हैं जिसके बाद ना उम्मीदी के साथ फरियादियों को वापस लौटना पड़ा ।
इस महीने पहले मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन होता है प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा समाज कल्याण जल संस्थान ऊर्जा निगम से लेकर अन्य विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे मिलते हैं जिसके बाद फरियादी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी समस्या बताते हैं।
हालांकि आश्वासन मिलने के बाद काम कराने में कुछ चक्कर काटने पड़ते हैं मंगलवार को राजपुरा दवा दूंगा बन बोल पुरा क्षेत्र से लोग अपनी समस्याएं लेकर तहसील पहुंचे थे 11:30 बजे उन्हें पता चला कि आज तहसील दिवस का आयोजन नहीं है ।
इसके बावजूद,उन्होंने 1:00 बजे तक इंतजार किया वहीं आक्रोशित लोगों ने परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी ।आरोप लगाए कि पूर्व, में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी प्रशासन की लापरवाही से उन्हें भीषण गर्मी के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा
.png)

एक टिप्पणी भेजें