बाबा केदार में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस संस्था बीते वर्ष की भाॅती नई तैयारियों के साथ तीर्थयात्रीयों को सुविधा देने के लिए संस्था के डाक्टरों की टीम कपाट खुलने से पहले ही आज केदारनाथ के लिए हो गयी है.
एंडवास टैक्नाॅलाॅली से लैंस सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम के 80 डाक्टरों की टीम केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब के साथ ही मद्मेश्वर और तुंगनाथ में भी अपनी सेवाऐं देगेए केदारनाथ में इस बाद सिक्स सिग्मा हाई मेडिकल सर्विस की टीम के लिए सरकार ने 20 बैड का स्थाई अस्पताल बेस कैम्प और रूद्रा पाइन्ट में बनाकर दिया है।
जिसमें आपाकालीन रोगियों के लिए गहन चिकित्सा कक्ष में रखने के लिए 24 घंटे आक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था होगी।डा0 प्रदीप भारद्वाजए डायरेक्टर, सिक्स सिग्मा हाई आॅल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस ।
.png)
एक टिप्पणी भेजें