डोईवाला;
हरिद्वार सांसद पद के बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की सबसे छोटी सुपुत्री विदुषी पोखरियाल निशंक ने जौली ग्रांट भानियावाला एवं डोईवाला बाजार में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के साथियों के साथ आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की आम जनमानस से अपील की। आम जनमानस द्वारा बीजेपी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया गया।
साथ में प्रचार करने वालों में रूचि भट्ट, कुसुम सिधु, करण वोहरा, राज प्रधान ,आनंद अग्रवाल शैलेंद्र कौर ,संतोषी थापलियाल चंद्रकला ध्यानी, आरती लखेडा, ममता नयाल ,पूनम तोमर ,सरोज भंडारी सांसद प्रतिनिधि मीडिया रविंद्र बेलवाल ,प्रकाश कोठारी, यश वेदवाल मुन्ना सिंह, गणेश रावत सरिता जोशी आदि शामिल थे।
हरिद्वार सांसद पद के बीजेपी प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की सबसे छोटी सुपुत्री विदुषी पोखरियाल निशंक ने जौली ग्रांट भानियावाला एवं डोईवाला बाजार में महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के साथियों के साथ आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की आम जनमानस से अपील की। आम जनमानस द्वारा बीजेपी को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी दिया गया।
साथ में प्रचार करने वालों में रूचि भट्ट, कुसुम सिधु, करण वोहरा, राज प्रधान ,आनंद अग्रवाल शैलेंद्र कौर ,संतोषी थापलियाल चंद्रकला ध्यानी, आरती लखेडा, ममता नयाल ,पूनम तोमर ,सरोज भंडारी सांसद प्रतिनिधि मीडिया रविंद्र बेलवाल ,प्रकाश कोठारी, यश वेदवाल मुन्ना सिंह, गणेश रावत सरिता जोशी आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें