उत्तरकाशी:
दिलीप कुमार
माँ गंगा के कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय।
सोमवार 6 मई(23 गते बैशाख शुक्ल पक्ष) को ठीक 12:35 बजे दिन को मुखीमठ (मुखवा)से गंगोत्री धाम को मा गंगा की डोली प्रस्थान करेगी।
गंगोत्री धाम में कपाटोद्घाटन मंगलवार दिनांक7 मई2019 (24 गते बैशाख शुक्ल पक्ष)सुबह समय ठीक 11:30 बजे भक्तो को मा गंगा के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
शुभ मुहूर्त आज समय चैत्र शुक्ल पक्ष शनिवार हिन्दू नव वर्ष एवम बसंत चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा के शुभ अवसर पर तय किया गया।
एक टिप्पणी भेजें