Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश:


बीइंग भगीरथ टीम ऋषिकेश ने . वर्ल्ड हेल्थ डे पर अनमोल पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण व वॉल पेंटिंग्स बनाई ।दीवारों पर छोटे बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरक्टर  जैसे डोरेमोन, नोबिता, छोटा भीम ,सींचेंन आदि को सफाई का महत्व व साफ पानी पीने का सन्देश देने वाली पेंटिंग्स बनाई ।

टीम ने इसमें कार्टून के जरिये दिखाया कि कैसे स्वछ जीवन जीने से हर कोई स्वस्थ रह सकता है। कार्यकम में राजेश चन्द्र जितेंद्र कुमार ,सागर राजभर,अनूप जेठूरी,मोहिनी पोखरेल ,मानसी पोखरेल ,राधिका सिंह,अखिल श्रेष्ठा  व अमित कब्बसुरी  मौजूद रहे ।स्कूल की प्रधानद्यपिका ने टीम की बहुत सराहना करी व इस मौके पर स्वछता के ऊपर परिचर्चा की गई

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.