Halloween party ideas 2015



हरिद्वार:

 बीइंग भगीरथ मिशन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को गोविंदघाट पर गंगा सफाई अभियान चलाते हुए घाट पर स्नान कर रहे यात्रियों को गंगा घाटों को निर्मल स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। साबुन लगाकर गंगा स्नान कर रहे यात्रियों को गंगा की निर्मलता के प्रति सचेत किया। इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी कुणाल धवन ने कहा कि बैश खी पर्व पर विभिन्न राज्यों से स्नानार्थी हरिद्वार पहुंचे हैं। गंगा घाटों पर साबुन, तेल का प्रयोग कर रहे यात्रियों को सचेत करते हुए समझाया गया कि गंगा घाटों पर साबुन का प्रयोग ना करें। गंगा हमारी आस्था की केंद्र बिन्दु है। सभी की सहभागिता से गंगा को निर्मल स्वच्छ बनाया जा सकता है।



 सभी को प्रण लेना चाहिए कि गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में अपना सहयोग अवष्य करें। बीइंग भगीरथ टीम साप्ताहिक रूप से गंगा सफाई अभियान को निरंतर चला रही है। विश ल ननकानी ने कहा कि गंगा मां पूज्नीय है। गंगा घाटों पर पुराने कपड़े बेकार  सामग्री नहीं फंेकनी चाहिए। गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करने के पश्चात्  पूजा सामग्री को गंगा घाटों पर ना फेंके।
खाने पीने की वस्तुंए नीयत स्थानों पर ही फेंकी जाएं ।प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार के सभी गंगा घाटों पर पूजा सामग्री व अन्य वेस्ट सामग्री डालने के लिए भव्य कलष स्थापित किए जाएंगे। गंगा किनारे मार्गो पर भी कलष स्थापित करने की मुहिम को जोरो शोरो से चलाया जाएगा।

 बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर  पालीवाल के संयोजन में गंगा स्वच्छता अभियान के साथ साथ वाॅल पेंटिंग के माध्यम से भी शहर को सुन्दर बनाने की मुहिम वृहद स्तर से जारी है। गोविंद घाट पर फैली वेस्ट सामग्री को टीम द्वारा एकत्र कर स्वच्छता का संदेष दिया गया।

गंगा घाटों पर स्नान कर रहे यात्रियों को भी गंगा के प्रति आदर भाव सत्कार की प्रेरणा भी दी गयी। शिवम  अरोड़ा ने बताया कि नवमी के उपलक्ष्य में गोविंदघाट पर कन्या पूजन भी किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र चैहान, शिवम चैहान, हन्नी सैनी, विपिन सैनी, सागर पुरोहित, संदीप खन्ना, धीरज भूटानी, अनुज चैधरी, अक्षय, दीपक मिश्रा, अतुल विष्वकर्मा, संजय चैधरी, रोहित झा, शिवम  घोष, दीपक राजपूत, संजय सक्सेना, गौरव टम्टा, आकाष कुमार, अनुराग कुमार, अनुज चैधरी, सुमित कपूर, सीमा चैहान, वरधा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.