ऋषिकेश :
एम्स निष्कासित निष्कासित कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में निष्कासित कर्मचारियों के धरना व क्रमिक अनशन का 50 वाँ दिन भी जारी रहा । कर्मचारियों की 16 तारीख के घेराव एवम उग्र आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को थाने बुलाया गया।
नवरात्रि के दिन एम्स कर्मचारियों द्वारा स्थानीय विधायक को चूड़ी भेट की गई । कर्मचारी शिवानी कपरूवान का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को सुध लेनी चाहिए ,यदि कुछ कर नही सकते तो चूड़ियां ही भेजनी मजबूरी है , हमारी ।
पूजा कठैत का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को 50 दिन से चल रहा, आमरण अनशन नही दिख रहा है माता रानी के उपहार से क्या पता सद्बुद्धि आ जाये ? पिथौरागढ़ की सोनिया चंद का कहना है कि यदि हमारी जल्द बहाली नही होती है तो हम साड़ी भी भेट करंगे जनप्रतिनिधियों को । कंचन कुमारी का कहना है कि यदि अब भी जनप्रतिनिधियों स्थानीय विधायक को रोजगार के लिए आमरण अनशन कर रहे महिलाओं कर्मचारियों की सुध नही लेती तो ऐसे लोगों को जनता द्वारा सबक सिखाया जाना चाहिए।
आमरण अनशन का 21वाँ भी जारी रहा। डॉ की टीम द्वारा आमरण अनशन में बैठे निष्कासित कर्मचारी सुनील खंडूडी व ललित कुमार का नोवे दिन स्वाथ्य परीक्षण किया गया। आज क्रमिक अनशन में बैठे दीपक रयाल दाताराम ममगाई अजित गैरोला पूनम अमित बलोनी शिवानी रहे।
समर्थन में अरविंद हटवाल ई.नवीन शर्मा राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी आनंद सिंह तड़ियाल युद्धवीर सिंह उक्रांद विक्रम सिंह शान्ति तड़ियाल उक्रांद करमचंद गुसाईं डी एस गुसाईं रोहित दीपक रयाल रूपा कुमार रामन विकास रावत मनोज बिष्ट नागेंद्र नेगी कवींद्र भावना भाकुनी ज्योति सिंह अशोक कुमार ममता रानी सरिता सरिता कुमार रतन कुसुमलता पंकज सिंह चौहान माया सकलानी किरण देवी सीतल स्वाती प्रतिभा मोनिका शर्मा अनिता भंडारी ज्योति सरवेश्वरी पैन्यूली साधना नौडियल कुलदीप मंमगाई गोवर्धन बलोनी दीपक गुसाईं मोनिका दीपक डबराल भावना भाकुनी प्रतिभा वर्मा जितार सिंह बिष्ट आशुतोष डंगवाल गीताराम उनियाल प्रतिभा सरिता आदि।
एक टिप्पणी भेजें