हरिद्वार:
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग हरिद्वार द्वारा गंगा सभा हरिद्वार, एसएमजेएन एवं एचईसी पीजी काॅलेज के सहयोग से हरकी पैड़ी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री आर0डी0 शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित करना है।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 11 अप्रैल 2019 को उत्तराखण्ड में मतदान होना है, मतदान हेतु उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता शपथ भी दिलाई गयी। उन्होंने मतदाताओं से अपील कि मतदान निर्भीक, निष्पक्ष एवं बिना किसी लालच में आये करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एसएमजेएन काॅलेज एवं एचईसी पीजी काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं गीत के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में स्वीप काॅर्डिनेडर उत्तराखण्ड मिस राखी, ओएसडी सीईओ उत्तराखण्ड मिस वन्दना थरेली, सह समन्वयक स्वीप उत्तराखण्ड श्री हिमांशु नेगी, मुख्य सलाहकार स्वीप उत्तराखण्ड अनुराग गुप्ता, प्राचार्य एसएमजेएन काॅलेज डाॅ0 सुनील कुमार बत्रा, गंगा सभा के प्रदीप झा, डाॅ0 संजय माहेश्वरी, डाॅ0 सरस्वती पाठक, दिवाकर मित्तल, सुषमा न्याल सहित बड़ी संख्या में एसएमजेएन एवं एचईसी पीजी काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें