Halloween party ideas 2015


रिपोर्ट दिलीप कुमार


राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी का राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का  ज्ञान ज्योति स्कूल धिवरा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ
इसमें छात्रों ने मद्यपान निषेध, धुम्रपान, स्वच्छता, जन जागरुकता, मतदाता शपथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तमाम मुद्दों पर ग्राम उपला धिवरा, निचला धिवरा, सुनाली ,घुंडाड़ा, तेगड़ा इत्यादि गांव में अभियान चलाया और समापन के अवसर पर सभी अभिभावकों को  मतदाता शपथ,दिलाई गई
 इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोल्टाड़ी डॉ बालेश्वर सिँह, प्रधानाचार्य ज्ञान ज्योति  स्कूल दिवरा के श्री लोकेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तरकाशी के श्री सोबेन्द्र सिंह , शिक्षाविद  समाजसेवी श्री बिजल्वाण , कार्यक्रम अधिकारी श्री अमर लाल बत्रा,   कार्यक्रम  सहायक श्री राजेंद्र लाल आर्य, लोक गायक श्री अनिल बैसारी , लोक गायिका श्रीमती राजुली बत्रा, एस एम सी अध्यक्ष  श्री यशवीर पंवार ,पी टी ए अध्यक्ष श्री दशरथ पंवार, तमाम माताजी ,बहिने ,भाई ,बुजुर्ग, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे
 कार्यक्रम का समापन शिक्षाप्रद कार्यक्रम के साथ समापन हुआ और समाज में एक अच्छा संदेश दिया
 स्वयंसेवियो के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की है   उज्जवल भविष्य की कामना की गई।।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.