केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलौत आज रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में पंहुचे। पहले उनका कार्यक्रम मुख्यमंत्री की विधानसभा में ग्रामीण इलाकों में आने का था, फिर किन्ही कारणों से वह स्थगित हुआ। चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ने कहा कि भाजपा सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के पक्ष में मतदान की अपील की।
केंद्रीय मंत्री ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद देश की जनता का मान-सम्मान भी बढ़ा है।
पांच साल में प्रधानमंत्री ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की। 55 सालों में इतना विकास नहीं हुआ है जितना 55 महीने में हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के टैक्स के पैसे का सही इस्तेमाल करके विश्व में भारत की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने
कहा कि नोटबंदी एक ऐतिहासिक निर्णय था और पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11 नंबर पर थी लेकिन अब छठे नंबर पर आ गई है।
सम्मेलन में विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक सुरेश राठौर, मास्टर सत्यपाल, सुबोध राकेश, चंदन त्यागी, संजय त्यागी, विरेंद्र कुमार, अमन त्यागी, नरेश धीमान, देवेन्द्र अग्रवाल, राजेश कुमार, मिंटू शाद, खूबचंद साद, मनोज कपिल, जयपाल सिंह, चतर सैन, मधुप त्यागी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें