डोईवाला;
पूर्व कांग्रेसी विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने आज डोईवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी और उनके मंत्री किसी भी सवाल का जवाब देना नही चाहते।उन्होंने भाजपा से गंगा की शुद्धता, किसानों की दुगनी आय, रोजगार, राम मंदिर के मुद्दे आदि पर पूछा कि हिंदुत्व का नारा देनेवाली पार्टी ये नही जानती कि जिन मुद्दों पर मोदी वाहवाही लूटते है वो कांग्रेस के द्वारा ही चलाये गए है।
वरिष्ठ और बुज़ुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता गुलशन अरोड़ा ने कहा कि सन 47 वाले हालात पैदा किया जा रहा है, अतः नेहरू के समय को वापस लाने के लिये, देश को आर्थिक और सामाजिक संकट से बचाने के लिये, कांग्रेस को लाना जरूरी है। वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष महेश रावत ने कहा कि मोदी के शासन को हटाने के लिये कांग्रेस को वोट दिलवाएं।
नगरपालिकाअध्यक्ष प्रतिनिधि ने मोदी के 5 वर्षों के कार्यों के विषय मे सवाल किया।
इस अवसर पर पन्ना लाल गोयल, मधु थापा, राजबीर खत्री, अजय सैनी, गौरव चौधरी,अनिल पाल, महेश रावत, हाफ़िज़ अली, शकुन्तला देवी,भारत भूषण कौशल, अखलाक आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें