Halloween party ideas 2015

देहरादून:




लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 मतदाताओं को जागरूक करने हेतु , जिला निर्वाचन कार्यलय द्वारा चलाये जा रहे , दून वोटर एक्सप्रेस अभियान के तहत् अभियान में 5 रथों के माध्यम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले को 5 क्षेत्रों में बाटां गया है। 

जिसमे पांचो टीमो द्वारा जिले के अनेको स्थानो पर जागरूकता कार्यकम किया जा रहा है। पहली टीम द्वारा ऋषिकेश  क्षेत्र में आज दून वोटर एक्सप्रेस द्वारा इन्दरा नगर, चन्द्रेश्वर नगर, काली की ढाल में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही ,पीजी कालेज ,ऋषिकेश  में हस्ताक्षर अभियान कर छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया । डोईवाला पीजी कालेज में छात्र छात्राओं को मतदान करने  की शपथ दिलायी गयी ।

 दूसरी टीम द्वारा कालसी क्षेत्र में कालसी गेट, यमुना पुल, पुलिस चैकी कालसी में स्थानीय लोगों केा जागरूक किया गया साथ ही हरिपुर और रामपुर के अलग अलग स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया गया । 


डीबीएस कालेज के  छात्र छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। तीसरी टीम द्वारा केदारपुरम, मोथरोवाला, कुक्कुवाला, दुधली  के आस पास के क्षेत्र में महिलाओ पुरूष एवं युवाओ केा जागरूक किया गया । 


साथ ही गिरिश बद्री चौक , ब्राहम्ण वाला एवं कारगी चैक के निकट के स्थानो पर रथ द्वारा सैकडो लोगो को मतदान का संकल्प दिलाया गया। चौथी टीम द्वारा सुभाष नगर, क्लेम्नटाउन, बुद्वा टेंपल, टन्नल रोड अनेको लोगो को मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

 वही ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय मे लगभग हजारो छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिला कर जगरूक किया गया। पंाचवी टीम द्वारा मसूरी क्षेत्र के लिबरा चैक, कम्पनी गार्डन, बुद्वा टेम्पल, माल रोड, झूला घर, कुलरी बजार जैसे विभिन्न स्थानो पर मतदान करने हेतू मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही यूथ हास्टल एवं मसूरी झील मे युवावों को विशेष कर जागरूक किया गया। 


  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सम्पादनर्थ भारत निर्वाचन अयाोग के नियत कार्यक्रमानुसार 11 अपै्रल 2019 जनपद की समस्त 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1797 मतदेय स्थलों में मतदान होना है, जिस हेतु 9 अपै्रल को मतदान पार्टियां अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर पंहुचना आरम्भ हो जायेंगी।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के अन्तर्गत अधीनस्थ समस्त ऐसे स्कूल/कालेज जहां पर मतदेय स्थल स्थापित है, उन स्कूलों/कालेजों की भोजन माताओं को पोलिंग पार्टियों के पंहुचने के दिन से नकद भुगतान के अधार पर भोजन व्यवस्था करने हेतु भोजन माताओं को निर्देशित करना सुनिश्चित करें। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.