देश के प्रत्येक राज्य से बेहतरीन सरकारी शिक्षक इसमे शामिल होंगे। देश का प्रत्येक नागरिक जो सरकारी शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहता है , अपने विचार साझा करना चाहता है , एक देश एक शिक्षा पद्धति के पक्ष में कुछ मार्गदर्शन देना चाहता है। या किसी के पास कोई बेहतर योजना है देश की सरकारी शिक्षा को एकमात्र विकल्प बनाने की ।
किसी भी तरीके से टीचिंग , ट्रेनिग , digitalization, स्मार्ट , आर्थिक ,सामाजिक योगदान कोई व्यक्ति या संस्था सरकारी शिक्षा के उत्थान के लिए करना चाहती है या पहले से कर रही है वो इस महाकुंभ में शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत कर सकती है।।
अपनी योजना या कार्यप्ररूप बनाकर आप हमें मेल कर दें ताकि आपके लिए समय व उपकरण सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके। अगर आपने पहले सरकारी शिक्षा के ये कार्य किया है तो आपके शिक्षा में योगदान के लिए आपको उचित सम्मान भी मिलेगा।
साथियों जैसा की सर्व विदित है कि सरकारी शिक्षा को पूरे देश में एकमात्र व सर्वोत्तम विकल्प के रूप में स्थापित करने के
मुख्य अभियान के रूप में स्थापित "नवोदय क्रांति अभियान "से देश भर से शिक्षक जुट रहे है। इस अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट TLM, सभी विषयों के लिए परामर्श हेल्पलाइन, दाखिला अभियान, लेखन सुधार, प्रतिभा खोज, कैरियर परामर्श, पौधारोपण, रक्तदान संकल्प, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन सरंक्षण, के बिंदु शामिल किए गये है। कुरूक्षेत्र (हरियाणा) के बाद सरकारी शिक्षको का दूसरा बडा कार्यक्रम
दिनॉक 04व 05जून 2019को हरिद्वार में प्रस्तावित है। "शिक्षक महाकुंभ "
राष्ट्रीय शैक्षिक विमर्श शिविर व सम्मान समारोह में आने वाले शिक्षक साथी अपना सहमति पत्र वट्सएप/मेल पर अवश्य प्रेषित करे।मंच पर समस्त शिक्षको के नवाचारो का प्रदर्शन संभव नही है ऐसे मे अपने नवाचारो की बाबत सूक्ष्म जानकारी भी दिनांक 05मई तक अवश्य भिजवा दे ताकि शार्टलिस्ट कर नवाचार प्रदर्शन करने वाले साथियों को पूर्व में ही बताया जा सके।
सरकारी शिक्षको द्वारा,शिक्षको के लिये, शिक्षको के इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है लिहाजा आप दो दिवसीय कार्यक्रम को बेहतर बनाने संबंधी सुझावो से जरूर अवगत कराऐ।
आप अपना सहमति पत्र/नवाचार विषयक जानकारी 05 मई 2019
तक निम्न मेल आई डी पर जल्द से जल्द भेज दे।
नोट:-चयनित नवाचारो का प्रदर्शन हेतु पैन ड्राइव PPT /विडियों क्लिपिंग ही मान्य होगी।-
मेल आई0डी0:-
teachersmahakumbhharidwar@gmail.com
संजय वत्स
8650228899
एक टिप्पणी भेजें