Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश:


 एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। बाबा साहेब की 128 वीं जयंती समारोह का एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के किसी वर्ग विशेष नहीं बल्कि अन्याय व असमानता के लिए लड़ाई में अपने जीवन को होम कर दिया। निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने आजाद भारत में समरसता के लिए डा.आंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि बाबा साहेब ने समाज के ढर्रे को बदलने व  भारत के हरवर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया। लिहाजा उन्हें किसी एक वर्ग नहीं बल्कि संपूर्ण देश के दार्शनिक के तौर पर जाना जाए।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने कहा कि शिक्षा ही हर सफलता की कुंजी है,उन्होंने बच्चों से बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत का आह्वान किया, कहा कि विद्यार्थियों में टॉप पर पहुंचने के लिए डा.आंबेडकर की तरह ललक व जज्बा होना चाहिए। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन (एकेडमिक) प्रो.सुरेखा किशोर, डा.रविकांत, एओ शशिकांत आदि ने भी विचार रखे। समारोह में उप निदेशक (प्रशासन) अंशुमन गुप्ता, डीन नर्सिंग डा.सुरेश कुमार शर्मा, सबडीन कुमार सतीश रवि, डा.बीएल चौधरी, डा.बलराम जीओमर, डा.अनुभा अग्रवाल, डा.प्रेरणा बब्बर, डा.किम जैकब मैनन, डा.संजीव मित्तल, डा.सोमप्रकाश बासू,अधीक्षण अभियंता सुलेमान अहमद आदि मौजूद थे।

 बैसाखी पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में विशेष लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें एम्स में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ ही एम्स संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी पर्व पर आमंत्रित कर भोज कराया गया।

 रविवार को बैसाखी पर्व पर आयोजित लंगर में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.ब्रह्मप्रकाश, डीन प्रो.सुरेखा किशोर समेत कई अधिकारियों ने भी अपनी सेवा दी। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी के ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह, बीएन खन्ना, अशोक सक्सेना के अलावा एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) अंशुमन गुप्ता,एसई सुलेमान अहमद, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, डा.मोहम्मद कमर आजम,डा. एसपी अग्रवाल,डा.अनुभा अग्रवाल, डा.प्रेरणा बब्बर,डा.बीएल चौधरी,प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.