ऋषिकेश;
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 56 वर्षीय बुजुर्ग दाताराम ममगाई हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर पांचवीं मंजिल पर चढ़ गए और एम्स निष्कासित की बहाली की मांग करने लगे।
सोमवार को सुबह करीब नौ बजे हुई इस घटना से संस्थान प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए ओर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची गई ओर बाहर संस्थान के कर्मचारियों और छात्र -छात्राओं की भीड़ लग गई ओर खबर लिखे जाने तक दाताराम पांचवें माले पर ही थे।
इस दौरान निष्कासित कर्मचारियों के समर्थन में राज्य मंत्री भगत राम कोठारी मौके पर पहुंचे ओर उन्होंने कहा कि यदि निष्कासित कर्मचारियों की बहाली के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आता है तो भी वह इनके साथ डटे रहेंगे ओर इसके बाद तहसीलदार रेखा आर्य और कोतवाल रितेश शाह, एम्स डायरेक्टर प्रोफेसर रवी कांत घटनास्थल पर पंहुचे
ज्ञात हो कि पिछले 50 दिन से धरना दे रहे हैं ,निष्कासित कर्मचारी---
रविवार को कर्मचारियों ने स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के घर पहुंचकर चूड़ियां भेंट की थी ओर अनशन पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांग पर जल्द संज्ञान न लिया गया तो उनका प्रदर्शन और उग्र हो जाएगा ओर रविवार को एम्स से निष्कासित कर्मचारी शिवानी कपरुवान, पूजा कठैत और पिथौरागढ़ की सोनिया चंद ने कहा कि यदि उनकी जल्द बहाली नहीं होती है, तो जल्द स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साड़ी भी भेंट की जाएगी ओर आमरण अनशन में बैठे निष्कासित कर्मचारी सुनील खंडूडी व ललित कुमार का नवें दिन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर दीपक रयाल, दाताराम ममगाईं, अजीत गैरोला, पूनम, अमित बलोनी, अरविंद हटवाल, नवीन शर्मा, राज्य आंदोलनकारी विक्रम भंडारी, आनंद सिंह तड़ियाल, युद्धवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मामले में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के विशेष कार्याधिकारी ताजेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि चूड़ियां भेंट करने संबंधी मामला उनके संज्ञान में नहीं है विधायक विदेश गए हुए हैं। अनशनरत उक्त कर्मियों ने कभी विधायक से वार्ता नहीं की है। वार्ता करने उनके कक्ष में गए।
एक टिप्पणी भेजें