टिहरी :
जनपद के प्रतापनगरवासियों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह भी है और गुस्सा भी। स्थानीय युवाओं के अनुसार प्रतापनगर उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
गुहार लगाते- लगाते तक गयी यहाँ की जनता परन्तु जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्रों पर असर नहीं हुआ.
अब चुनाव के मौसम में एक बार फिर नेतागण प्रतापनगर का रुख कर रहे है. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी जनसभा ०७ अप्रैल प्रस्तावित है।
यहाँ की जनता की शिकायत है कि मुख्यमंत्री जी पिछली बार भारी बारिश के कारण यहाँ नहीं पंहुच पाए थे क्योंकि हेलीकाप्टर ही नहीं उत्तर पाया?
इस बार तो ओले ही पड़ जायेंगे क्योंकि सेम मुखेम नाग राजा की धरती पर २६ नवम्बर,२०१७ को झूट ही बोले मुख्यमंत्री कि पाँचवाँ धाम सेम मुखेम को विकसित किया जाएगा, प्रतापनगर विधानसभा को रोडवेज से जोड़ा जाएगाऔर डोबरा चांटी पुल दिसम्बर 2018 तक तैयार किया जाएगा।
एक भी बात की लाज नहीं रखी गयी. पवित्र धरती पर झूठ बोलकर मुख्यमंत्री जी दोबारा कैसे आ सकेंगे? यही नहीं देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी झूट बोलै और प्रतापनगर की जनता उन्हें भी ढून्ढ रही है.
जनपद के प्रतापनगरवासियों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह भी है और गुस्सा भी। स्थानीय युवाओं के अनुसार प्रतापनगर उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
गुहार लगाते- लगाते तक गयी यहाँ की जनता परन्तु जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्रों पर असर नहीं हुआ.
अब चुनाव के मौसम में एक बार फिर नेतागण प्रतापनगर का रुख कर रहे है. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी जनसभा ०७ अप्रैल प्रस्तावित है।
यहाँ की जनता की शिकायत है कि मुख्यमंत्री जी पिछली बार भारी बारिश के कारण यहाँ नहीं पंहुच पाए थे क्योंकि हेलीकाप्टर ही नहीं उत्तर पाया?
इस बार तो ओले ही पड़ जायेंगे क्योंकि सेम मुखेम नाग राजा की धरती पर २६ नवम्बर,२०१७ को झूट ही बोले मुख्यमंत्री कि पाँचवाँ धाम सेम मुखेम को विकसित किया जाएगा, प्रतापनगर विधानसभा को रोडवेज से जोड़ा जाएगाऔर डोबरा चांटी पुल दिसम्बर 2018 तक तैयार किया जाएगा।
एक भी बात की लाज नहीं रखी गयी. पवित्र धरती पर झूठ बोलकर मुख्यमंत्री जी दोबारा कैसे आ सकेंगे? यही नहीं देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी झूट बोलै और प्रतापनगर की जनता उन्हें भी ढून्ढ रही है.
एक टिप्पणी भेजें