उत्तराखंड में प्रधान मंत्री का आगमन , लोकसभा प्रत्याशियों के लिए संजीवनी का कार्य कर सकता है.
पीएम मोदी आज उत्तराखंड में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे , ये उनकी दूसरी चुनावी रैली है. देहरादून परेड ग्राउंड में होनेवाली चुनावी रैली में आयोजन कर्ताओं ने ५० हज़ार लोगों के पंहुचने का दावा किया है.
रैली के मद्देनज़र देहरादून के मुख्य रास्तों को डाइवर्ट किया है. देहरादून जाने वाले सभी रास्ते व्यस्त है.
पीएम मोदी लगभग ३ बजे परेड ग्राउंड पंहुचंगे , ४० मिनट तक जनता को सम्बोधित भी करेंगे. उनका विमान जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पंहुचेंगा , जहाँ से जीटीसी हैलीपेड की और वे रवाना हो जायेंगे. वहीं से परेड ग्राउंड सड़क के रास्ते पंहुचेंगे।
एक टिप्पणी भेजें