पांच प्रत्याशियों ने दिया है अब तक खर्चे का ब्यौरा
बाकी चार यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, यूकेडी डेमोक्रेटिक दिलेन्द्र पाल एवं निर्दलीय आनंद मणि जोशी, भागवत प्रसाद को रिटर्निंग आॅफिसर पौड़ी धीरज सिंह ने भेजा नोटिस
रुद्रप्रयाग:
भूपेंद्र भंडारी
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी, समुचित ढंग से संपंन कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए व्यय प्रेक्षक पौड़ी चन्द्र विजय एवं रुद्रप्रयाग राम कृष्ण केडिया ने पौडी संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले कुल नौ अभ्यर्थिंयों की निर्वाचन व्यय पंजिका का द्वितीय निरीक्षण जिला कार्यालय सभागार में किया गया।
इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने समस्त चुनाव लड़ने वाले दल एवं उम्मीदवारों की व्यय लेखा पंजिका का मिलान लेखा टीम के शैडो आॅब्जर्वर पंजिका से किया गया, जिसमें अभी तक समस्त उम्मीदवार का व्यय निर्धारित व्यय राशि 70 लाख के भीतर पाया गया। इस अवसर पर मात्र पांच अभ्यर्थियों उपस्थित थे तथा शेष चार उम्मीदवार यूकेडी से शांति प्रसाद भट्ट, यूकेडी डेमोक्रेटिक दिलेन्द्र पाल एवं निर्दलीय आनंद मणि जोशी, भागवत प्रसाद को रिटर्निंग आॅफिसर पौडी धीराज सिंह ने नोटिस जारी किया कि शेष उम्मीदवार यथाशीघ्र पंजिका पूर्ण कर व्यय का ब्यौरा का मिलान करायंे।
ऐसा ससमय न करने पर संबंधित उम्मीदवार की अग्रिम कार्यों की अनुमतियों पर रोक लगा दी जाएगी। जिला कार्यालय सभागार में व्यय पे्रक्षक चन्द्र विजय व रामकृष्ण केडिया ने समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ कार्य में आने वाली बाधाओं व उनके समाधान पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि समस्त गाडियों का सघन चेकिंग अभियान, दस लाख से अधिक नगद राशि पाये जाने पर तुरन्त आयकर विभाग को सूचित करने, निर्धारित प्रारूपों में रिपोर्टिंग करने, स्टार प्रचारक के आने पर हेलीकाॅप्टर की चैकिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक व्यय प्रेक्षक को चुनाव की तिथि के नजदीक आने के साथ ही अपने अधीन एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, लेखा टीम को अधिक सर्तकता, सजगता बरतने के निर्देश व्यय पे्रक्षक ने दिए।
इस अवसर पर व्यय पे्रक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को 13 बिन्दुओं के आधार पर भेजे जानी वाली रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की गई।
13 बिन्दु में सी-विजिल, कम्पलेंट मानिटरिंग सेल, आबकारी, नगद, गिफ्ट, ड्रग्स आदि सूचनाओं की जानकारी दी जानी है। बताया कि मतदान तिथि से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार बन्द हो जाएगा।
इस अवधि में अत्यधिक सर्तकता की आवश्यकता है, जिससे सशक्त लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी शशि सिंह, टीओ कोटद्वार ऋचांशु, सहायक व्यय पे्रक्षक रूद्रप्रयाग हरिश, कमल, पौडी प्रवीन बडोनी सहित अन्य व्यय प्रेक्षक उपस्थित थे।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक ने ली जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों की बैठक
रुद्रप्रयाग:
लोकसभा चुनाव को संपंन कराने के लिए जिले में तैनात जोनल मजिस्ट्रेट व सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों की बैठक बहुउद्देशीय क्रीडा हाॅल अगस्त्यमुनि में लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डाॅ ई रमेश कुमार ने मतदान से पूर्व अपने क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पर्व की तरह है, हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसे शत-प्रतिशत सफल बनाना है।
प्रेक्षक ने कहा कि मतदान के दिन जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी की बहुत ही अहम भूमिका है। कहा कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारी को ईवीएम, वीवीपैट, कन्ट्रोल यूनिट एवं चुनाव प्रक्रिया की भंलीभांति प्रशिक्षण लेने को कहा, ताकि उनके नियंत्रण वाले मतदेय स्थलों पर मतदान के दिन आने वाले किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट जितने प्रशिक्षित होंगे, उतना ही पोलिंग पार्टियों को भी आसानी होगी। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेट को मतदान से पूर्व अपने मतदेय स्थलों का अनिवार्य रूप से भ्रमण कर सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति हम सबके सामने चुनौती है।
इसलिए अपने सभी मतदेय स्थलों के बीएलओ के नम्बर अपनी सुविधा के लिए अपने पास रखें, ताकि कम्युनिकेशन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रेक्षक ने सभी मजिस्ट्रेट को अपना फोन हर समय खुला रखने तथा सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा। साथ ही अपने पोलिंग पार्टियों को भी समय-समय पर गाइड करते हुए उनकी शंकाओं का समाधान करें। प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्यो की तैयारियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात जो उन्हें देखने को मिली कि सभी अधिकारी पूरी टीम भावना के साथ कार्य कर रहे है जो कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए पांच जोनल एवं 55 सैक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। सभी मजिस्ट्रेट को ईवीएम, सीयू, वीवीपैट सहित उनके चुनाव दायित्वों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ रमेश सिंह नितवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पाण्डे, नितिन शर्मा, किशन सिंह रावत, बीएन पुरोहित सहित जोनल व सेक्टर मस्जिटेªट तथा पीठासीन अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें