ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम सभा साहबनगर के 60 नम्बर गली मे ग्रामीणो को लो वोल्टेज की समस्या का निदान के लिये लग रहे पावर लाइनें के पोल पर विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है ।
पोल खड़ा करने के लिए गड्ढे में सीमेंट गिट्टी के स्थान पर मिट्टी डाली जा रही है। जहां बारिश के दौरान बिजली के पोल झुक जाते है । फिर यह पोल नागरिकों के लिए समस्या बन जाते है । ग्राम सभा साहबनगर क्षेत्र मे 60 नम्बर गली मे जितने भी पोल खड़े किए जा रहे है।
किसी पोल के बेस में सीमेंट गिट्टी नहीं डाली जा रही है।वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली लाइन बिछाने का कार्य ठेकेदार के भरोसे चल रहा है। काम की गुणवत्ता को देखने अधिकारी तक नहीं आते है ।
इससे बारिश में सारे पोल इधर- उधर झुकने लगते हैं। तेज हवा में गिर जाते हैं। वहीं विघुत विभाग के जेई शम्भू प्रसाद बहुगुणा से जानकारी लेनी चाहिये तो वह जिम्मेदारी से बचते रहे ।चाहा तो उन्होंने किसी भी पोल के लगाए जाने से इंकार किया। बड़े अधिकारियों का भी कहना है कि अब पोल को जमाने के लिए मिटटी का ही उपयोग किया जाता है सीमेंट का नहीं.
एक टिप्पणी भेजें