ऋषिकेश:
उत्तम सिंह
गुमानीवाला की किशोरी ने चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी।जिसमे सूचना पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने किशोरी की खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी ।
किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है । परीक्षा मे सफलता ना मिलने पर यह कदम उठाया । जिसमें लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 बजे गुमानीवाला, ऋषिकेश निवासी 15 वर्षीय मुस्कान पुत्री दिनेश भंडारी ने बैराज स्थित चीला शक्ति नहर में छलांग लगा दी। बैराज में पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात सिपाहियों की नजर पड़ी तो किशोरी को बचाने के लिए नहर की दौड़ पड़े, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती, किशोरी पानी के तेज बहाव में आखों से ओझल हो गई।
सिपाहियों ने तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने नहर में उसकी तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया। जिसमें घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
एक टिप्पणी भेजें