Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी:
दिलीप कुमार

कंडिसौड नगुण पुल टिहरी गढ़वाल  के पास एक सूमो वाहन गहरी खाई में गिर गया. जिससे उसमे सवार तीनो यात्रियों की  मौके पर  हो गयी।  गंगोत्री राजमार्ग नगुण पुल के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त  हो गया.आज सुबह बेटी की शादी की खरीदारी करने   के लिए  पति-पत्नी  चेरी चापड़ा से चिन्यालीसौड़ आ रहे थे।चेरी चापड़ा से आ रही सुमो  ड्राइवर महादेव ,ग्राम चापड़ा ,ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी राजपति देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

ऋषिकेश धरासू मार्ग पर नगुण गाड मठियाली में  सूमो UK 10 TA 0032 सड़क से लगभग 100मी0 नीचे नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई।

-वाहन हादसे की सूचना पर रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना।यह क्षेत्र टिहरी  जनपद के राजस्व क्षेत्र में आता है फिलहाल  निकटवर्ती उत्तरकाशी जनपद के थाना धरासू पुलिस दल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया।शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  कंडिसौड लाया जा रहा है। मोके पर तहसीलदार कंडिसौड, पटवारी बायड गांव, पटवारी नगुण, थाना धरासू की टीम व स्थानीय लोग उपस्थित हैं।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में मृतकों का पोस्टमार्टम  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  कंडिसौड में किया जाएगा





मृतकों के नाम-
1-महादेव प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद, 35 वर्ष (चालक)।
2-ज्योति प्रसाद पुत्र तारा दत्त, 60 वर्ष।
3-राजपति देवी पत्नी ज्योति प्रसाद।
-समस्त निवासी ग्राम अंधियारी मय चापड़ा, तहसील कंडिसौड, टिहरी गढ़वाल।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.