Halloween party ideas 2015

 देहरादून:


 उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय से  2015वर्ष , पीएचडी बैच के अभ्यर्थियों   को एक वर्ष से आरडीसी  बैठक  का इंतज़ार है ताकि  वो अपने शोध पत्र विश्वविद्यालय में जमा कर  सकें और  समय पर पीएचडी  पूरी करने के उपरांत यथोचित रोजगार पा सकें ।

परन्तु संस्थान के आधिकारियों  से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं  मिला. हमारे संवाददाता  ने  जब विश्वविद्यालय उपकुलपति श्री नरेंद्र चौधरी से इस बाबत बातचीत की  तो उन्होंने बताया कि यूजीसी के द्वारा किए गए परीक्षण में विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षकों के कागजों में कमी पाई गई थी जिसमे अभी तहकीकात चल रही है । अतः अभ्यर्थियों को मिलने वाली आरडीसी के संबंध में देरी हो रही है।  उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय गुणवत्ता परक शिक्षा देना चाहता है, परंतु संतोषजनक स्थिति नहीं पाए जाने के कारण ऐसा हुआ है ।
 साथ ही उन्होंने कहा कि पीएचडी  छात्रों के गुणवत्ता परक शोध को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रयास जारी है ।जल्दी पीएचडी के छात्रों को संतोषजनक उत्तर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 ज्ञात हो कि उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में वर्ष 2015 के पीएचडी बैच  की चार आरडीसी अगस्त 2017 तक लगातार होने के बाद अभी तक  नहीं हुई है अर्थात पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी अभी तक अगली आरडीसी के इंतजार में बैठे हैं ।
03 वर्ष के इस पाठ्यक्रम में अभी उनका 01 वर्ष शेष रहता है ।क्योंकि 2017 से कोई भी आरडीसी अभी तक नहीं हुई है और उनकी पीएचडी को चौथा वर्ष लगने जा रहा है। अतः विद्यार्थियों के मन में चिंता घर कर रही है ।उनका यह भी आरोप है कि विश्वविद्यालय के द्वारा कोई भी नोटिफिकेशन विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।  समय   नहीं होने के कारण उन्हें अच्छी  नौकरियों से हाथ भी धोना  पड़ रहा है. 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.