डोईवाला:
प्रत्येक वर्ष की भांति 'लोकदस्तक डोईवाला' द्वारा आज 23 मार्च को डोईवाला चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को लाहौर जेल में आधी रात को फांसी दी गई थी| यह 3 नौजवान जो देश के खातिर हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए ,ऐसे वीर शहीदों को शत शत नमन
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं कुणाल सिंगारी ने सभा की शुरुआत क्रांतिकारी नारों से की, कार्यक्रम में वक्ता अश्वनी त्यागी ने कहा, की बलिदान दिवस पर शहीदों को याद करना पुष्पांजलि देना ,यह सब औपचारिकता का काम है, जिन विचारों के लिए, जैसे भारत के लिए हमारे वीर शहीदों ने कुर्बानी दी थी; आज नौजवानों को उनको जानने की जरूरत है ||
युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे वीर जवानों के बारे में हमें पढ़ना चाहिए और देश के प्रति समर्पित होना चाहिए|
युवा कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि जो कुर्बानी इन 3 जवानों ने दी थी इतनी कम उम्र में शहीद हो गए आज युवा वर्ग को इस से प्रेरणा लेकर समाज में हो रही बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए| युवा नेता मनीष यादव ने भी अपने क्रांतिकारी विचारों से सभा में जोश भर दिया |
कार्यक्रम में गौरव मल्होत्रा,गीता त्यागी ,शशांक त्यागी ,दीपांशु ,नवीन बंगवाल, अजय, भारत गुप्ता, शेर सिंह माटा, नीरज गुप्ता, हरीश ,आसिफ आदि मौजूद रहे ||
प्रत्येक वर्ष की भांति 'लोकदस्तक डोईवाला' द्वारा आज 23 मार्च को डोईवाला चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया| आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को लाहौर जेल में आधी रात को फांसी दी गई थी| यह 3 नौजवान जो देश के खातिर हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए ,ऐसे वीर शहीदों को शत शत नमन
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं कुणाल सिंगारी ने सभा की शुरुआत क्रांतिकारी नारों से की, कार्यक्रम में वक्ता अश्वनी त्यागी ने कहा, की बलिदान दिवस पर शहीदों को याद करना पुष्पांजलि देना ,यह सब औपचारिकता का काम है, जिन विचारों के लिए, जैसे भारत के लिए हमारे वीर शहीदों ने कुर्बानी दी थी; आज नौजवानों को उनको जानने की जरूरत है ||
युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे वीर जवानों के बारे में हमें पढ़ना चाहिए और देश के प्रति समर्पित होना चाहिए|
युवा कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि जो कुर्बानी इन 3 जवानों ने दी थी इतनी कम उम्र में शहीद हो गए आज युवा वर्ग को इस से प्रेरणा लेकर समाज में हो रही बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए| युवा नेता मनीष यादव ने भी अपने क्रांतिकारी विचारों से सभा में जोश भर दिया |
कार्यक्रम में गौरव मल्होत्रा,गीता त्यागी ,शशांक त्यागी ,दीपांशु ,नवीन बंगवाल, अजय, भारत गुप्ता, शेर सिंह माटा, नीरज गुप्ता, हरीश ,आसिफ आदि मौजूद रहे ||
एक टिप्पणी भेजें