Halloween party ideas 2015

 डोईवाला :


 लालतप्पड़  थानाध्यक्ष ने  जानकारी देते हुए बताया कि  बुधवार 21 मार्च रात 12:05 पर लाल तप्पड़  थाने के पुलिस कर्मियों ने फॉर्च्यूनर UK07 BF-0111 को देहरादून से लालतप्पड़ जाते हुए अचानक चेकिंग के लिए रोक लिया ।

उक्त गाड़ी में सुभाष नेगी तथा सुरजीत देहरादून निवासी सफर कर रहे थे । चेकिंग करने के उपरांत उनके पास ₹27 लाख  नकद पाए गए उक्त पैसों के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह शराब की दुकानों का ठेका करते हैं और कलेक्शन का यह पैसा है  ।कल बैंक बंद होने के कारण वह कैश को अपने घर ले जा रहे हैं ।
 पुलिस ने तफ्तीश के दौरान उनके कागजों की चेकिंग की तो उन्हें पूर्ण नहीं पाया  ।अतः समस्त उनके पास  बरामद ₹2700000 को  ट्रेजरी में जमा कर दिया गया और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है  ।
आगे की कार्यवाही जांच के उपरांत की जाएगी  <उसी के आधार पर आगे कार्यवाही होगी  ।पुलिस टीम में शामिल थे ,सब इंस्पेक्टर भुवनचंद  पुजारी कांस्टेबल अमित तथा एसएसटी एम के शर्मा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.